आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें 28 बार आमने सामने हुई हैं। कोलकाता ने 14 मैचों में जीत हासिल की है तो 13 मैच राजस्थान रॉयल्स ने जीते हैं। इन दोनों टीमों के बीच हाई स्कोर 217 रन का रहा है, जो राजस्थान ने बनाया है तो 81 रन का सबसे कम स्कोर भी राजस्थान के नाम ही दर्ज है। पिछले 10 में से 6 मैच केकेआर ने जीते हैं तो 4 मैच राजस्थान के नाम रहे हैं।
टॉप गियर में राजस्थान के बल्लेबाज
साल 2018 में ये दोनों टीमें पहली बार एक सीजन में तीन बार आमने सामने आईं और तीनों मैच कोलकाता ने अपने नाम किए। राजस्थान रॉयल्स के 2 बल्लेबाज इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हैं तो कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा फिल साल्ट ने रन बनाए हैं। उन्होंने 5 मैचों में 191 रन बनाए हैं। गेंदबाजी के मामले में राजस्थान का जलवा बरकरार है, युजवेंद्र चहल सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज हैं तो कोलकाता के वैभव अरोड़ा ने 6 विकेट हासिल किए हैं और इस लिस्ट में 20वें स्थान पर हैं।