scriptजोरदार उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा | Share Market bounce back, Sensex closes 479 points high | Patrika News

जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा

सेंसेक्स  479.28 अंक चढ़ कर 
27490.59 पर, जबकि निफ्टी 150.45 की बढ़त के साथ 8331.95 पर बंद हुआ

May 04, 2015 / 04:36 pm

अमनप्रीत कौर

Sensex

Sensex

मुंबई। शेयर बाजार में सोमवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों करीब 1.75 फीसदी से ज्यादा की बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 479.28 अंक की बढ़त के साथ 27490.59 पर, जबकि एनएसई निफ्टी 150.45 अंक की बढ़त के साथ 8331.95 पर बंद होने में कामयाब रहा।

सप्ताह के पहले दिन ही शेयर बाजार ने शानदार शुरूआत की है। पिछले सप्ताह करीब 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज करने के बाद सोमवार को सेंसेक्स ने शुरूआती कारोबार के दौरान ही करीब 400 अंक की बढ़त ली। अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिल रहे बेहतर संकेतों का असर शेयर बाजार पर साफ देखने को मिला। सुबह करीब 10.06 बजे बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 313.83 की बढ़त के साथ 27325.14 पर, जबकि इसी समय 50 शेयरों पर आधारित एनएसई का प्रमुख सूचकांक निफ्टी 88.60 की तेजी के साथ 8270.10 पर कारोबार करता दिखा।

बाजार में इस दौरान मारूति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, ओएनजीसी, हिंडाल्को, यस बैंक और वेदांता जैसे दिग्गज शेयरों में 2.3-1.1 फीसदी की मजबूती देखी गई, वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, बजाज ऑटो, पावर ग्रिड, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, एनटीपीसी, विप्रो और एलएंडटी जैसे दिग्गज शेयरों में 1.2-0.2 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई।

Hindi News / जोरदार उछाल के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 479 अंक चढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो