script17 हजार से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी जल्द | More than 17 thousand stray dogs to be sterilized soonCatch, sterilize and releaseMore than 17 thousand stray dogs to be sterilized soon | Patrika News
समाचार

17 हजार से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी जल्द

सर्वेक्षण के अनुसार शहर में 22,000 से अधिक आवारा कुत्ते Street Dog हैं, लेकिन अब तक केवल 4,831 की नसबंदी की गई है।

बैंगलोरAug 19, 2024 / 06:50 pm

Nikhil Kumar

street dogs
‘पकड़ो, नसबंदी करो और छोड़ो’ अभियान के तहत बेलगावी नगर निगम शहर में लगभग 17,000 से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी करेगा। महापौर सविता कांबले ने अधिकारियों को अभियान को दो सप्ताह में पूरा करने के लिए निविदा आमंत्रित करने के निर्देश दिए हैं।निगम परिषद के सदस्य अजीम पटवेगर ने शिकायत की कि बड़ी संख्या में कुत्ते शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं, जिससे लोगों, खासकर बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं को काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कुत्तों के काटने के पीड़ितों को मुआवजा देने की भी मांग की।
सर्वेक्षण के अनुसार शहर में 22,000 से अधिक आवारा कुत्ते Street Dog हैं, लेकिन अब तक केवल 4,831 की नसबंदी की गई है। उन्होंने इस तरह के अभियान को अंजाम देने के लिए एक स्थायी टीम के गठन और बेलगावी में श्रीनगर से केंद्र को शहर के बाहरी इलाके में स्थानांतरित करने का भी समर्थन किया।

Hindi News / News Bulletin / 17 हजार से ज्यादा आवारा कुत्तों की नसबंदी जल्द

ट्रेंडिंग वीडियो