गर्लफ्रेंड की शादी से नाराज बॉयफ्रेंड ने उसके पति को मारी गोली, 1 महीने पहले हुई थी शादी, मचा हड़कंप
मोबाइल लोकेशन और तकनीकी विश्लेषण का सहारा
छात्रा का मोबाइल बंद होने के कारण कॉल डिटेल और तकनीकी संसाधनों की मदद ली गई। विश्लेषण से पता चला कि वह नई दिल्ली और गाजियाबाद के विभिन्न स्थानों पर मौजूद रही। छात्रा के मेट्रो ट्रेन में सफर करने और उसकी लोकेशन से पुख्ता जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने गाजियाबाद में तलाशी अभियान तेज कर दिया।Kota News: ऑनलाइन आर्डर पर नाबालिगों को धूम्रपान सामग्री की हो रही होम डिलीवरी, पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा
रेस्क्यू ऑपरेशन
मानव तस्करी विरोधी यूनिट की प्रभारी बबीता चौधरी के नेतृत्व में टीम को नई दिल्ली और गाजियाबाद भेजा गया। टीम ने लक्ष्मीनगर, निर्वाण विहार, आनंद विहार और गाजियाबाद के अन्य इलाकों में सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय मुखबिरों की मदद से छात्रा को ढूंढ़ा। अंततः दुन्दाहेड़ा क्षेत्र में 17 वर्षीय नाबालिग छात्रा को रेस्क्यू कर लिया गया। छात्रा को गाजियाबाद से कोटा लाया गया। उसकी काउंसलिंग की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।