कोलकाता। टी 20 वर्ल्ड के फानइल मुकाबले में धुआंधार प्रदर्शन कर वेस्टइंडीज को दूसरा खिताब जीताने वाले मार्लोन सैमुअल्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शेन वार्न को करारा जवाब दिया। सैमुअल्स ने इस मैच में 66 गेंदों पर नाबाद 85 रन की धुआंधार पारी खेली। आईए जानते हैं क्या था पूरा मामला…
फिर फानइल का हीरो
रविवार को रोमांचक फाइनल मैच में जो विंडीज खिलाड़ी मैच का हीरो बना वो था मार्लोन सैमुअल्स। वैसे ये पहली बार नहीं था कि सैमुअल्स इस तरह हीरो बने हों। साल 2012 टी 20 वर्ल्ड कप फाइनल में जब वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम फाइनल में पहुंची थी, तब भी वो सैमुअल्स ही थे जिन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों में 78 रन की विस्फोटक पारी खेलकर वेस्टइंडीज को जीत दिलाई थी। उन्होंने अपनी इस मैच जिताऊ पारी में 6 छक्के और तीन चौके जड़े थे।
शेन वार्न को करारा जवाब
मैच के बाद जब सैमुअल्स अपना मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने पहुंचे तो उन्होंने वार्न के साथ कुछ पुराना हिसाब भी चुकता कर लिया। दरअसल, भारत-वेस्टइंडीज सेमीफाइनल मैच में जब सैमुअल्स आउट हुए थे तो अपनी कमेंट्री में शेन वार्न ने सैमुअल्स की ओलचना की थी जिससे सैमुअल्स आहत थे, जबकि कुछ सालों पहले बिग बैश टी 20 लीग में भी इन दोनों खिलाडिय़ों के बीच झगड़ा हो चुका था।
फाइनल के हीरो बनने के बाद सैमुअल्स ने अपना पुरस्कार वार्न के नाम करते हुए कहा, जब मैं सुबह उठा तो मेरे दिमाग में एक बात थी। शेन वार्न लगातार कुछ न कुछ बोले जा रहे हैं और मैं अब बस इतना कहना चाहता हूं कि ये (मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी) शेन वार्न के नाम है। मैं बल्ले से जवाब देता हूं, माइक पर नहीं।
Hindi News / मार्लोन सैमुअल्स ने कुछ यूं दिया शेन वार्न को करारा जवाब