scriptरोजाना 150 रुपए की मामूली बचत से पा सकते हैं लाखों, जानें कौन-सी है बेस्ट स्कीम | Know What Is Recurring Deposit Scheme And How You Could Get Benefits | Patrika News

रोजाना 150 रुपए की मामूली बचत से पा सकते हैं लाखों, जानें कौन-सी है बेस्ट स्कीम

Recurring Deposit Scheme : छोटी बचत से भविष्य में बड़ी रकम पा सकते हैं
इस योजना के तहत आपको अच्छा ब्याज मिलेगा, इसका अकाउंट किसी भी बैंक या डाकखाने में खुलवाया जा सकता है

Jul 08, 2020 / 06:06 pm

Soma Roy

scheme1.jpg

Recurring Deposit Scheme

नई दिल्ली। कहते हैं बुरे वक्त में बचत का पैसा ही काम आता है। इसलिए सेविंग्स बहुत जरूरी है। मगर कई बार हम चाहकर भी रुपए जोड़ नहीं पाते, जिसके चलते जरूरत पड़ने पर हमारे हाथ खाली रह जाते हैं। अगर आप भविष्य में आने वाली ऐसी ही परेशानियों से बचना चाहते हैं तो आपके लिए रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम (Recurring Deposit Scheme) फायदेमंद हो सकती है। इसे आवर्ती जमा भी कहा जाता है। इस योजना के तहत आप रोजाना महज 150 रुपए की सेविंग (Savings) करके 7.30 लाख रुपए तक का रिटर्न पा सकते हैं। तो क्या है ये योजना और कैसे लें इसका लाभ आइए जानते हैं।
क्या है Recurring Deposit Scheme?
रिकरिंग डिपॉजिट एक विशेष प्रकार की सावधि जमा यानी एफडी है। इसमें नियमित आय वाले लोग हर महीने एक तय रकम जमा करते हैं जिसके बदले उन्हें इस पर ब्याज मिलता है। यह स्कीम एफडी जैसी है, बस इसमें निश्चित राशि मासिक किस्तों में जमा की जाती है। इस तरह हर महीने जमा की जाने वाली धनराशि भविष्य में एक बड़ी रकम बन जाती है। जिस पर अच्छा ब्याज मिलता है।
कैसे लाखों में पहुंचेगी रकम
आवर्ती जमा योजना लंबे समय अवधि के लिए होती हैं। उदाहरण के तौर पर अगर किसी व्यक्ति ने10 साल के लिए रिकरिंग खाता खुलवाया है तो 10 साल तक उसे रोज 150 रुपए जोड़ने होंगे। ऐसे में शख्स को हर महीने 4500 रुपए किश्त जमा करनी होगी। इस तरह वह व्यक्ति 12 महीने 54,000 रुपए जमा करेगा। 10 साल की लंबी अवधि में कुल जमा राशि 5.40 लाख रुपए हो जाएगी। इस पर 5.8 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलेगा तो आपको करीब 1.90 लाख रुपये का ब्याज मिलेगा। इस तरह मैच्योरिटी पर आपको अपनी निवेश राशि के साथ ब्याज मिला कर 7.30 लाख रुपए मिलेंगे। इसी तरह कुल रकम आपकी टोटल धनराशि पर निर्भर करेगी।
कितना मिलता है ब्याज
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम पोस्ट ऑफिस एवं सारे बैंक में उपलब्ध होती हैं। आप सरकारी और प्राइवेट किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। इस स्कीम के तहत निवेश करने पर आपको अच्छा ब्याज मिलेगा। हर बैंक का ब्याज रेट अलग होता है। पोस्ट ऑफिस में 5 साल के लिए ये खाता खोलने पर आपको 5.8 फीसदी सालाना ब्याज मिलेगा।

Hindi News / रोजाना 150 रुपए की मामूली बचत से पा सकते हैं लाखों, जानें कौन-सी है बेस्ट स्कीम

ट्रेंडिंग वीडियो