मुम्बई। ब्रिटेन के शाही परिवार के प्रिंस विलियम और उनकी पत्नी केट मिडलटन भारत की पहली यात्रा पर रविवार को मुम्बई पहुंचे। इस दौरान उन दोनों ने क्रिकेट का भी लुत्फ उठाया।
प्रिंस विलियम और केट मुम्बई के ओवल मैदान पहुंचे, जहां बच्चे क्रिकेट का अभ्यास कर रहे थे। उनके साथ पूर्व भारतीय कप्तान दिलीप वेंगसरकर और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी मौजूद थे।
ओवल मैदान पर केट भी क्रिकेट खेलने से नहीं चूकी और उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ आजमाए। केट के शॉट देखकर वेंगसरकर और सचिन भी उनकी तारीफ किए बगैर नहीं रह सके।
इस मुलाकात के बाद सचिन ने कहा, प्रिंस विलियम को क्रिकेट और टेनिस काफी पसंद है। उन्होंने मुझसे ट्वंटी-20 विश्व कप को लेकर भी बातचीत की। इससे पहले ब्रिटेन के इस शाही जोड़े ने 26/11 के आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी।
ताज पैलेस होटल के पास 26/11 के स्मारक पर उन्होंने पुष्पमाला चढ़ाई। शाही दंपति भारत और भूटान के सात दिन के दौरे की शुरुआत में यहां पहुंचे हैं। इस यात्रा का उद्देश्य दोनों देशों के साथ मजबूत सम्बन्ध बनाना है। भारत यात्रा के बाद वे भूटान का दौरा करेंगे।
Hindi News / जब सचिन की गेंद पर केट मिडलटन ने जमाए शॉट, देखें फोटोज