न्यूयॉर्क। अभिनेत्री जेनिफर गार्नर के प्रशंसक ‘न्यूयॉर्क सिटी पुलिस डिपार्टमेंट’ (एनपाईपीडी) के कुछ अधिकारियों ने उन्हें अपने साथ सेल्फी लेने के लिए रोक लिया। वेबसाइट ‘एसशोबिज डॉट कॉम’ की रिपोर्ट के मुताबिक, 43 वर्षीय अभिनेत्री को यहां पुलिस अधिकारियों के एक समूह ने रोक लिया और उनमें से एक ने गार्नर को साथ में सेल्फी लेने का आग्रह किया।
एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, गार्नर अच्छे मूड में थीं, इसलिए उन्होंने उनका यह प्रस्ताव तत्काल स्वीकार कर लिया। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, ‘वह अकेली जा रही थीं। अधिकारियों ने जेन को देखा और उनसे पूछा कि क्या वह उनके साथ सेल्फी खिंचवा सकती हैं और वो मना नहीं कर सकीं।’ गौरतलबहै कि बेन अफलेक से अलग होने के बाद से जेन अकेली मां के रूप में अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं।
Hindi News / पुलिस अफसरों ने जेनिफर को सेल्फी के लिए रोका