धर्मशाला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल मैकक्लेनेगन(17 रन पर तीन विकेट) और लेफ्ट आर्म स्पिनर मिशेल सेंटनेर (30 रन पर दो विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को शुक्रवार को रोमांचक मुकाबले में आठ रन से हराकर टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
न्यूजीलैंड ने एचपीसीए स्टेडियम में हालांकि आठ विकेट पर 142 रन का सामान्य स्कोर बनाया लेकिन पिछले मैच की तरह उसने इस बार भी गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से इस स्कोर का बचाव कर लिया। आस्ट्रेलियाई टीम नौ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड ने इस तरह आस्ट्रेलिया से गत वर्ष एकदिवसीय वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला ले लिया।
न्यूजीलैंड ने की सेमीफाइल की दावेदारी मजबूत
न्यूजीलैंड ने अपने पहले मैच में मेजबान भारत को लुढ़काया था और अब उसने आस्ट्रेलिया को भी धूल चटा दी। न्यूजीलैंड की लगातार दूसरी जीत का श्रेय उसके गेंदबाजों को गया। कीवी गेंदबाजों ने एक बार फिर जबरदस्त प्रदर्शन किया और अपनी टीम की सेमीफाइनल दावेदारी मजबूत कर दी। आस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 22 रन बनाने थे लेकिन मैक्लेनेगन ने 19वें ओवर की पहली गेंद पर मिशेल मार्श को और पांचवीं गेंद पर एश्टन एगर को आउट कर दिया। आखिरी ओवर में कोरी एंडरसन ने पहली गेंद पर जेम्स फाकनर को निपटाया और पांचवीं गेंद पर कोल्टर डी नाइल को भी चलता कर जीत न्यूजीलैंड की झोली में डाल दी। न्यूजीलैंड की आस्ट्रेलिया के खिलाफ छह टी 20 मैचों में यह दूसरी जीत है।
न्यूजीलैंड की जीत में उसके लेफ्ट आर्म स्पिनर सेंटनेर की एक बार फिर प्रमुख भूमिका रही। भारत के खिलाफ चार विकेट लेने वाले सेंटनेर ने आस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ (छह) और खतरनाक बल्लेबाज डेविड वार्नर (छह) को आउट किया। आस्ट्रेलियाई टीम 44 रन की अच्छी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सकी और उस्मान ख्वाजा के रनआउट होने में कंगारूओं की लय बिगाड़ दी। ख्वाजा ने 27 गेंदों में 38 रन में छह चौके लगाए। आस्ट्रेलिया को वार्नर को चौथे नंबर पर उतारने का फैसला भारी पड़ा।
आखिरी गेंद तक चला रोमांच
आस्ट्रेलिया ने आलराउंडर शेन वाटसन को ओपिनंग पर भेजा लेकिन इसका फिर बहुत फायदा नहीं हुआ। वाटसन 12 गेंदों में 13 रन बना सके। आस्ट्रेलियाई टीम अपने चार विकेट 66 रन पर गंवाने के बाद लगातार संघर्ष करती रही। आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 23 गेंदों पर दो चौकों की मदद से 22 रन और मार्श ने 23 गेंदों में दो छक्कों की मदद से 24 रन बनाकर आस्ट्रेलिया के लिए कुछ उम्मीद जगाई। लेकिन आखिरी दो ओवर में आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बड़े शाट खेलने की कोशिश में अपने विकेट गंवाते चले गए। मैक्सवेल पांचवें विकेट के रूप में 100 के स्कोर पर आउट हुए। मार्श और एगर ने 18वें ओवर में सेंटनेर की गेंदों पर दो छक्के जड़ते हुए कुल 15 रन बटोरे।
यहां मैच रोमांचक हो चला था। आस्ट्रेलिया को आखिरी दो ओवर में 22 रन की दरकार थी लेकिन मार्श का 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट होना आस्ट्रेलिया की उम्मीदों को तोड़ गया। रही सही कसर फाकनर के आखिरी ओवर में आउट होने से पूरी हो गई।
दूसरी जीत के साथ टॉप पर न्यूजीलैंड
पीटर नेविल ने अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का मारा लेकिन यह टीम को जीत दिलाने में काफी नहीं था। कोल्टर नाइल पांचवीं गेंद पर आउट हुए और उसके साथ कीवी खिलाड़ी खुशी से उछल पड़े। न्यूजीलैंड सुपर 10 के ग्रुप दो में चार अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गया है। मैकक्लेनेगन ने 17 रन पर तीन विकेट, सेंटनेर ने 30 रन पर दो विकेट और एंडरसन ने 29 रन पर दो विकेट लिये। मैकक्लेनेगन को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
Hindi News / गेंदबाजों के दम पर न्यूजीलैंड ने आस्ट्रेलिया को लुढ़काया