विजयपुर में दिनभर तनाव का माहौल रहा। दोर्द गांव में फर्जी मतदान की सूचना पर पहुंचे सेक्टर मजिस्ट्रेट यतेंद्र छारी (पीएचई इंजीनियर) ने कुछ लोगों को रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने उनसे मारपीट की। यहां आधे घंटे तक वोटिंग रुकी रही। तेलीपुरा में वोट न डालने का आरोप लगा लोगों ने वीरपुर थाने के सामने जाम लगा दिया।
विजयपुर से भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत, कांग्रेस उम्मीदवार मुकेश मल्होत्रा को पुलिस को नजरबंद करना पड़ा। श्योपुर जा रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को प्रशासन ने जिले की सीमा पर रोक दिया। नाराज वीडी श्योपुर-शिवपुरी हाईवे पर बांसरैया नाके के पास ही धरने पर बैठ गए।
जीतू श्योपुर-बारां रोड पर कुहांजापुर में धरने पर बैठे। वहीं, दोनों दलों के प्रतिनिधिमंडल भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में धांधली का आरोप लगा कार्रवाई की मांग की। बता दें, बुदनी में भाजपा के रमाकांत भार्गव के सामने कांग्रेस के राजकुमार पटेल हैं।
बुदनी में भाई की गाड़ी तोड़ी
बुदनी में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह ने पत्नी साधना सिंह के साथ जैत में वोट डाला। शाहगंज में दोपहर में तनाव की स्थिति बनी। कांग्रेस उमीदवार राजकुमार पटेल के चचेरे भाई कुलदीप पटेल फर्जी वोटिंग की शिकायत पर मतदान केंद्र पर पहुंचे। पीठासीन से बात की, तभी भाजपा समर्थक आए और गाड़ी में तोडफ़ोड़ की। कांग्रेसी थाने गए, पर शिकायत नहीं की।