जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम के खिलाडिय़ों पर एक अलग चमक दिखाई दे रही थी। वेस्टइंडीज टीम ने जीत के बाद एक बार फिर ड्वेन ब्रावों के फेमस चैंपियन गाने पर जमकर डांस किया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद भी वेस्टइंडीज टीम ने चैंपियन गाने पर डांस किया था। विंडीज टीम के डांस इस वीडियों ने सोशल मीडिया काफी पसंद किया गया था।
आपको बता दें कि रविवार को वेस्टइंडीज ने इंग्लैड द्वारा दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाकर दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया। मार्लन सैमुअल्स (66 गेंदों में 85 रन- 9 चौके, 2 छक्के) और ब्रेथवेट (10 गेंदों में 34 रन- 1 चौका, 4 छक्के) नाबाद रहे। विराट कोहली को टूर्नामेंट में सबसे अधिक 273 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया, वहीं मर्लेन सैमु्अल्स को फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया।