scriptवर्ल्ड चैंपियन बनने पर वेस्टइंडीज टीम ने यूं मनाया जीत का जश्न | After T20 world cup victory westindies danced on the tune of champion | Patrika News

वर्ल्ड चैंपियन बनने पर वेस्टइंडीज टीम ने यूं मनाया जीत का जश्न

वेस्टइंडीज टीम ने जीत के बाद एक बार फिर ड्वेन ब्रावों के फेमस चैंपियन गाने पर जमकर डांस किया।

Apr 04, 2016 / 05:45 pm

कमल राजपूत

West indies

West indies

कोलकाता। ईडन गार्डन में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड टी 20 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैड को हराते हुए इतिहास रच दिया। टी 20 वर्ल्ड कप के इतिहास की बात करें तो वेस्टइंडीज दुनिया की इकलौती ऐसी टीम है जिसे दूसरी बार टी 20 का बादशाह बनने का मौका मिला है। इनसे पहले दुनिया की कोई भी टीम ये कारनामा नहीं कर पाई है।

https://twitter.com/hashtag/Champions?src=hash



जीत के बाद वेस्टइंडीज की टीम के खिलाडिय़ों पर एक अलग चमक दिखाई दे रही थी। वेस्टइंडीज टीम ने जीत के बाद एक बार फिर ड्वेन ब्रावों के फेमस चैंपियन गाने पर जमकर डांस किया। इससे पहले सेमीफाइनल में भारत को हराने के बाद भी वेस्टइंडीज टीम ने चैंपियन गाने पर डांस किया था। विंडीज टीम के डांस इस वीडियों ने सोशल मीडिया काफी पसंद किया गया था।

आपको बता दें कि रविवार को वेस्टइंडीज ने इंग्लैड द्वारा दिए गए 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 6 विकेट पर 161 रन बनाकर दूसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया। मार्लन सैमुअल्स (66 गेंदों में 85 रन- 9 चौके, 2 छक्के) और ब्रेथवेट (10 गेंदों में 34 रन- 1 चौका, 4 छक्के) नाबाद रहे। विराट कोहली को टूर्नामेंट में सबसे अधिक 273 रन बनाने के लिए ‘मैन ऑफ द सीरीज’ चुना गया, वहीं मर्लेन सैमु्अल्स को फाइनल का ‘मैन ऑफ द मैच’ अवॉर्ड दिया गया।















Hindi News / वर्ल्ड चैंपियन बनने पर वेस्टइंडीज टीम ने यूं मनाया जीत का जश्न

ट्रेंडिंग वीडियो