scriptगरीबों को मुफ्त में दोगुनी राशन देने जा रही है योगी सरकार, अब तक का सबसे बड़ा है यह अभियान | Yogi government will start free ration distribution campaign | Patrika News
नोएडा

गरीबों को मुफ्त में दोगुनी राशन देने जा रही है योगी सरकार, अब तक का सबसे बड़ा है यह अभियान

12 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे राशन वितरण के महा अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है।

नोएडाDec 10, 2021 / 11:23 am

Nitish Pandey

rashan.jpg
नोएडा. उत्तर प्रदेश में 12 दिसम्बर से राशन वितरण के महा अभियान की शुरूआत होने जा रही है। सरकार इस अभियान के तहत 15 करोड़ से अधिक राशन कार्ड धारकों को बूस्टर डोज के रूप में दोगुना मुफ्त राशन देगी। देश में अब तक का यह सबसे बड़ा राशन वितरण अभियान है। जानकारी के अनुसार योजना का सीधा लाभ अंत्योदय और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों को मिलेगा। गरीबों, मजदूरों और किसानों को बड़ा सहारा देने के लिए शुरू हो रहे इस अभियान की निगरानी अफसरों के साथ ही सांसद और विधायक भी करेंगे।
यह भी पढ़ें

Farmers Protest: किसान नेताओं द्वारा आंदोलन वापस लेने पर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जताई खुशी

12 दिसम्बर से शुरू होने जा रहे राशन वितरण के महा अभियान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। योजना के तहत अंत्योदय राशन कार्डधारकों और पात्र परिवारों को दोगुना राशन वितरित किया जाना है। अंत्योदय अन्न योजना के तहत लगभग 1,30,07,969 इकाइयां और पात्र घरेलू कार्डधारकों की 13,41,77,983 इकाइयां प्रदेश में हैं।
गौरतलब है कि महामारी के दौर में शुरू हुई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना नवंबर में खत्म हो रही थी, इसको देखते हुए सीएम योगी ने 3 नवंबर को अयोध्या में राज्य सरकार की ओर से होली तक मुफ्त राशन वितरण की घोषणा की थी। जिसके बाद से यूपी के पात्र कार्ड धारकों को हर महीने 10 किलो राशन मुफ्त दिया जा रहा है। केंद्र ने भी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है।
इतना ही नहीं यूपी सरकार राशन कार्ड धारकों को महीने में दो बार गेहूं और चावल मुफ्त दे रही है। राशन दुकानों से दाल, खाद्य तेल और नमक भी मुफ्त दिया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश सरकार ने कोरोना काल में भी गरीबों और बेसहारा लोगों की मदद की। 80 हजार कोटेदारों के माध्यम से राशन वितरण अभियान को हर गरीब तक पहुंचाने का बड़ा काम किया है।

Hindi News / Noida / गरीबों को मुफ्त में दोगुनी राशन देने जा रही है योगी सरकार, अब तक का सबसे बड़ा है यह अभियान

ट्रेंडिंग वीडियो