इस दंगल में एक लाख रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक की कुश्ती कराई जाती है। दो दिवसीय इस कुश्ती के मे भाग लेने के लिए अलग अलग राज्यों से कुश्ती लड़ने के लिए बहुत से पहलवान पहुंचे और दंगल में हिस्सा लिया। वहीं महिला पहलवान भी पीछे नहीं है कई महिला पहलवानों ने भी यहां दंगल किया। जिन्हें देखने के लिए दूर-दूर से लोग इकट्ठा हुए। इस दौरान मौजूद लोगों ने पहलावानों का उत्साहवर्धन भी किया। वहीं अंतरराष्ट्रीय पहलवान सुशील कुमार ने महिला पहलवानों और छात्रों के इस खेल में रुची को देखर संतोष जाहिर किया और कहा कि सफलता एक दिन में नहीं कड़ी मेहनत के बाद आती है।