भाकियू के इस नेता के नेतृत्व में थाने में हुआ जोरदार धरना प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पांव
दरअसल शास्त्री नगर में रहने वाले रवि शर्मा दिल्ली में गूगल डिजिटल सर्विसेज में काम करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि लगभग डेढ़ महीने पहले उनके घर पर एक युवती आरओ सिस्टम के बारे में बताने आई थी। बातों-बातों में युवती ने उनकी पत्नी को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्लॉट दिलाने का आश्वासन दिया। उसने बुकिंग के नाम पर 12 हजार रुपये की मांग की। इस पर रवि की पत्नी ने उसे 6 हजार रुपये दे दिए और बाकी पैसे कुछ दिनों बाद देने को कहा। इसका पता चलने पर रवि ने जब युवती द्वारा दिए कागजातों की जांच की, तो वे फर्जी निकले।फसलों का MSP क्या है और कैसे होता है तय, जानें इस खबर में
दोबारा जब वह युवती आई तो उन्होंने उसकी पोल खोलते हुए पैसे वापस मांगे। इस पर उसने 6 हजार रुपये का चेक दिया था, जो बाउंस हो गया। इसके बाद रवि ने कविनगर थाने में शिकायत की। इंस्पेक्टर कविनगर प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच की गई तो मामला सही पाया गया। महिला के खिलाफ आकाश नगर डासना के रहने वाले कपिल सिरोही सहित अन्य लोगों ने भी शिकायत दी थी। पुलिस ने मंगलवार को आरोपी नेहा त्यागी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।