यह भी पढ़ें: कैंटर रोककर पहियों को चेक कर रहे चालक को तेज रफ्तार वाहन ने कुचला, मौके पर मौत
8 सितंबर को आसमान पर बादल छाए रहे। इस बीच कहीं-कहीं हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की उम्मीद है। मगर 9 सितम्बर से 12 सितंबर के दौरान आंशिक रूप से बादल छाने के साथ ही कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। मगर इस मौसम की वजह से कई प्रकार के वायरस भी पैदा हो रहे हैं, जिसकी वजह से लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का डर सताने लगा है। गौरतलब है कि रविवार को नोएडा का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, आसमान पर बादल छाया रहा। इससे पहले शनिवार को हल्की बूंदा-बांदी भी हुई।