मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि शनिवार देर शाम एक एल्टो कार में से अचानक धुआं निकल रहा था। जिसे देखकर कार चालक के तेजी से ब्रेक लगाई और बाहर निकल गया। इसके कुछ देर बाद कार में अचानक भयंकर आग लग गई। लोगों ने बताया कि कार में आग लगने की सूचना मिलने पर जब तक अग्निशमन की गाड़ी यहां पहुंची तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।
अग्निशमन अधिकारी कुलदीप कुमार ने बताया कि कल देर शाम हमें सेक्टर 20 रोड़ पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद विभाग की गाड़ी को मौके पर भेजा गया और आग बुझाई गई। उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों कहना था कि कार मालिक आग लगने से पहले ही कार से निकल गया था। लेकिन हमें कार मालिक का पता नहीं चला है क्योंकि जब हमारे कर्मी मौके पर आग बुझाने पहुंचे तो वहां किसी ने कार मालिक होने का दावा नहीं किया और अभी तक भी कोई कार्यालय में कार की सूचना देने नहीं आया है।