scriptबहरूपिया बन सड़क पर युवतियों को ऐसे ठग लेते थे दो युवक, युवती ने दोस्तों संग मिलकर सिखाया सबक- देखें वीडियाे | victim girl catch 2 frauds in noida | Patrika News
नोएडा

बहरूपिया बन सड़क पर युवतियों को ऐसे ठग लेते थे दो युवक, युवती ने दोस्तों संग मिलकर सिखाया सबक- देखें वीडियाे

Highlights

बहरूपियों का भेष धारण कर ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
नशीला प्रसाद और सम्मोहित कर देते थे ठगी
ठगी की शिकार हुई युवती दोस्तों संग आरोपियों की पहचान कर दबोचा

नोएडाJan 07, 2020 / 02:05 pm

Nitin Sharma

thagi_1.jpg

नोएडा। बहरूपिया बन कर लोगों को नशीला प्रसाद और सम्मोहित कर ठगने वाले दो शातिर ठगों को एक पीडि़त युवती ने दोस्तों की मदद से दबोच लिया। आरोपियों ने कुछ दिन पहले ही युवती के साथ ठगी की थी। युवती ने आरोपियों को दोबारा से सड़क पर देख पहचान लिया। जिसके बाद उसने अपने दोस्तों संग मिलकर आरोपियों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश दिल्ली के गाजीपुर इलाके के रहने वाले हैं और लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद यह दिल्ली भाग जाते थे पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Moradabad: शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई नमाज, एडीजी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

पुलिस की गिरफ्त में खड़े यह दोनों बहुरूपियों की पहचान वीर नाथ और पीलू नाथ निवासी गाजीपुर दिल्ली के रूप में हुई है। आरोपी अपने शिकार को नशीला प्रसाद खिलाकर और सम्मोहित कर लूट की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार इन दोनों ने इन्वेस्टर क्लिनिक में काम करने वाली दीपिका सांगवान को 21 अक्टूबर को अपना शिकार बनाया था और उसे नशीला पदार्थ खिलाने के बाद सम्मोहित कर उसके पास से 32 हज़ार रुपए लूट लिए थे। यह रकम लेकर आरोपी मौके से फरार हो गये थे। नशीला पदार्थ खाने के कारण दीपिका इसका विरोध नहीं कर पाई थी।

कुछ दिन बाद दोस्तों संग ही आरोपी को पकड़ा

दीपिका के अनुसार सोमवार को जब वह अपने साथी श्याम गौतम,आरिफ सैफी और मोहित नागबानी के साथ सेक्टर 104 में खरीदारी करने के लिए गई थी। वहां यह दोनों ठग किसी को अपना नया शिकार बनाने के लिए घूम रहे थे। दीपिका इन दोनों को देखकर पहचान लिया और अपने साथियों को मदद से दोनों ठगों को दबोच ने में सफल रही। इसके बाद कोतवाली एक्सप्रेस को को सौंप दिया गया। कोतवाली एक्सप्रेस वे पुलिस दीपिका सांगवान की शिकायत पर दो आरोपियों को धारा 406 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Hindi News / Noida / बहरूपिया बन सड़क पर युवतियों को ऐसे ठग लेते थे दो युवक, युवती ने दोस्तों संग मिलकर सिखाया सबक- देखें वीडियाे

ट्रेंडिंग वीडियो