आज इन दो राज्यों को जोड़ने वाले इस रूट पर 4 घंटे तक बंद रहेगा ट्रेनों का संचालन,जानिए क्यों
दिल्ली से शाम साढ़े चार बजे नोएडा पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
जानकारी के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को दिल्ली से वाया रोड़ शाम करीब साढ़े चार बजे नोएडा पहुंचे।सीएम के आने से पहले ही जिले के डीएम से लेकर एसएसपी आैर मंत्री सतिश महाना समेत भाजपा विधायक सीएम का स्वागत करने डीएनडी पहुंचे। यहां शाम करीब साढ़े चार बजे सीएम योगी अपने काफिले के साथ पहुंचे। जिसके बाद सीएम योगी ने मंत्री आैर विधायकों के साथ सोमवार को पीएम मोदी के आने वाले रास्ते पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीएम योगी काफिले के साथ पीएम के आने वाले रास्ते से ही सेक्टर-81 इलेक्ट्राॅनिक कंपनी के नवनिर्मित प्लांट पर पहुंचे। यहां सीएम ने अधिकारियों आैर मंत्रियों के साथ बैठक कर उन्हें कड़ी सुरक्षा व बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिये।
भाजपा ने पश्चिमी यूपी के इन जिलों में किए बड़े बदलाव, इन्हें मिली जिम्मेदारी
अगले दिन पीएम का नोएडा में करेंगे स्वागत
आपको बता दें कि 9 तारीख प्रधानमंत्री के नोएडा आगमन से पहले रविवार शाम सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली से डीएनडी के रास्ते नोएडा पहुंचे।यहां भाजपा के मंत्री सतीश महाना समेत विधायक पंकज सिंह के साथ ही पार्टी के अन्य नेताआें आैर विधायकों ने सीएम का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम का काफिला सेक्टर- 82 कट होते हुए नोएडा के सेक्टर-81 स्थित उक्त इलेक्ट्राॅनिक कंपनी में पहुंचे। जहां सोमवार को पीएम पहुंचेंगे।इस दौरान सीएम के काफिले में सौ से भी ज्यादा गाड़ियां शामिल हुर्इ। वहीं सीएम ने यहां पर अधिकारियों के साथ करीब एक घंटे तक कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इसके बाद डीएनडी के जरिए दिल्ली लौट जाएंगे।