scriptलोक परिहवन सेवा की बस ने के टैम्पो के मारी टक्कर, टैम्पो सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल | The collision killed the tempo of Public Prihvn service bus, a half dozen tempo rider injured | Patrika News
टोंक

लोक परिहवन सेवा की बस ने के टैम्पो के मारी टक्कर, टैम्पो सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल

टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम दो अलग-अलग हादसों में एक की मृत्यु हो गई। जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। बरोनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक जंवाली निवासी गोवर्धन शर्मा (65) पुत्र मांगीलाल है।

टोंकDec 19, 2016 / 12:18 pm

pawan sharma

tonk

टोंक में घायलों से जानकारी लेते विधायक व पुलिस अधिकारी।

टोंक. जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार शाम दो अलग-अलग हादसों में एक की मृत्यु हो गई।

 जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। बरोनी थाना पुलिस ने बताया कि मृतक जंवाली निवासी गोवर्धन शर्मा (65) पुत्र मांगीलाल है।

संबंधित खबरें

 वह शाम को पौते रेवतीरमण के साथ स्कूटी पर सवार होकर निवाई से टोंक आ रहा था। डीटीओ कार्यालय के पास किसी वाहन की टक्कर में दोनों घायल हो गए।

 बरोनी थाना पुलिस ने शव को निवाई अस्पताल पहुंचाया तथा घायल को यहां अस्पताल में भर्ती कराया है। 
यहां डेढ़ दर्जन घायल

देर शाम कोटा से जयपुर की ओर जा रही लोक परिहवन सेवा की बस ने बमोर अण्डरपास के नीचे टैम्पो के टक्कर मार दी। 

हादसे में टैम्पो सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। दर थाना प्रभारी नरेन्द्र जैन ने बताया कि सभी घायल हाजीपुरा निवासी हैं।
 इनमें टैम्पो चालक नासिर के अलावा सीमा, अजीजुन्निसा, मुजीब, हफीज, तीन वर्षीया नाबिया, एक वर्षीया आफिया, सलमान,

 समरीन, सुल्ताना, सुभाना, खुशी, अजीजुन्निसा (द्वितीय) समेत अन्य घायल हो गए। सूचना पर विधायक अजीत मेहता, पुलिस उपाधीक्षक बृजेन्द्र भाटी ने भी अस्पताल
 पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम पूछी। नाबिया व मुजीब को जयपुर रैफर कर दिया गया।

Hindi News / Tonk / लोक परिहवन सेवा की बस ने के टैम्पो के मारी टक्कर, टैम्पो सवार डेढ़ दर्जन लोग घायल

ट्रेंडिंग वीडियो