scriptUPPCL alert : यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, पूरे 27 घंटे ठप रहेगी बिजली विभाग की सेवा | uppcl consumers will not be able to deposit electricity bills on 9 may | Patrika News
नोएडा

UPPCL alert : यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, पूरे 27 घंटे ठप रहेगी बिजली विभाग की सेवा

UPPCL alert : यूपीपीसीएन ने अपने करोड़ों उपभोक्ताओं को अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि सोमवार शाम से मंगलवार रात तक पूरे 27 घंटे बिजली विभाग की ऑनलाइन सेवा बंद रहेगी। इस दौरान यूपी के सभी जिलों में न तो बिजली के बिल जमा हो सकेंगे और और न ही अन्य दूसरी ऑनलाइन सेवाएं काम करेंगी।

नोएडाMay 08, 2022 / 01:13 pm

lokesh verma

Electricity

Electricity File Photo

दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद के साथ उत्तर प्रदेश के करोड़ों उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर है। रविवार शाम 6.30 बजे से सोमवार रात 9.30 बजे तक उत्तर प्रदेश के सभी शहरों और जिलों में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की बिलिंग सेवाएं पूरी तरह से बंद रहेंगी। इसके साथ ही ऑनलाइन सुविधा भी 27 घंटे तक ठप रहेगी। अगर आप सोमवार को बिजली का बिल जमा कराने का प्लान बना रहे हैं तो इसे मंगलवार या फिर अन्य किसी दिन के लिए पोस्टपोन कर दीजिए, क्योंकि इससे आपका समय बर्बाद हो सकता है।
यूपीपीसीएल की ओर से मिली आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, रविवार शाम से सोमवार रात तक बिलिंग सेवा बंद रहेगी। इसके अलावा 1912 शिकायत नंबर समेत अन्य दूसरी ऑनलाइन सेवाएं भी इस दौरान प्रभावित रहेंगी। सोमवार को बिजली संबंधी कार्य नहीं हो सकेंगे। अगर बिजली उपभोक्ता सोमवार को बिजली शिकायत या फिर बिल जमा करने की योजना बना रहे हैं तो इस बात को ध्यान में रखते बिजली संबंधी कार्य की योजना बनाएं, वर्ना दिक्कत के साथ समय की भी बर्बादी होगी।
यह भी पढ़ें- अब ट्रैफिक नियम तोड़कर पुलिस से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन, लागू हुई नई व्यवस्था

सभी जिलों के बिल जमा करने वाले सेंटर रहेंगे बंद

यूपीपीसीएल के अधिशासी अभियंता आईटी शिवम शर्मा का कहना है कि निगम के सिस्टम को नोएडा स्थित यूपीपीसीएल के डीआर सेंटर से शक्ति भवन स्थित डाटा सेंटर पर स्थानांतरण करना है। इस कारण से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में बिजली बिल जमा करने के वाले सभी केंद्र बंद रहेंगे। बता दें कि बिलिंग सिस्टम के तकनीकी परीक्षण के कारण 16 अप्रैल को लखनऊ से सिस्टम को नोएडा स्थानांतरण किया गया था।
यह भी पढ़ें- हथियारों के शौकीन ध्यान दें… अब इन लोगों को सरेंडर करने होंगे लाइसेंस, तैयार की जा रही सूची

ऑनलाइन सुविधाएं भी रहेंगी ठप

उन्होंने बताया कि 27 घंटे की इस अवधि में ऑनलाइन सुविधाएं भी ठप रहेंगी। ऑनलाइन भुगतान के लिए कुछ ही सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। उन्होंने बताया कि यूपीपीसीएल का बिलिंग सिस्टम का राजधानी लखनऊ के डाटा सेंटर से चलता है। उसके बैक अप के रूप में नोएडा में डीआर सेंटर बनाया गया है।

Hindi News / Noida / UPPCL alert : यूपी के करोड़ों बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी खबर, पूरे 27 घंटे ठप रहेगी बिजली विभाग की सेवा

ट्रेंडिंग वीडियो