scriptUP Cold Weather: इन 22 जिलों में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD की ताजा भविष्यवाणी | UP weather climate change in 22 state heavy rain before diwali imd new prediction | Patrika News
नोएडा

UP Cold Weather: इन 22 जिलों में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD की ताजा भविष्यवाणी

UP Cold Weather: उत्तर भारत में मौसम फिर करवट लेने वाला है। सर्दियां शुरू होने से पहले इन जिलों और शहरों में बारिश का सिलसिला चालू होगा, जिसके बाद कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

नोएडाOct 16, 2024 / 11:34 am

Sanjana Singh

UP Weather Update

UP Weather Update

UP Rain: एक बार फिर मौसम को लेकर बड़ा अपडेट आ गया। इस समय पूरे उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला हुआ है। कभी तेज धूम तो कभी कोहरा जैसे हालात हो रहे हैं। अब मौसम में गिरावट भी तेजी से देखने को मिलने वाली है। लोग जिस बारिश का इंतजार कर रहे थे वो इंतजार खत्म होने वाला है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी भी कर दिया है और लोगों को चेतावनी दे डाली है।

IMD ने जो भविष्यवाणी की है उसके अनुसार आने वाले दिनों में बारिश और ठंड का सामना करना पड़ेगा। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में ठंडी हवाओं और जोरदार बारिश का असर दिखाई देगा। मानसून जाते-जाते एक बार अपना कहर जरूर बरपाएगा, जिससे तापमान में एक दम और तेज गिरावट दर्ज होगी। 
यह भी पढ़ें

17 अक्टूबर को अवकाश की घोषणा, इस दिन को लेकर योगी सरकार का बड़ा आदेश जारी

दिवाली तक होगी मानसून की विदाई

इन दिनों पूरे उत्तर प्रदेश में ठंडी हवाएं चलनी शुरू हो चुकी है। सुबह और रात में ठंड पड़ने लगी हैं। वहीं दिन में तेज धूप लोगों को परेशान कर रही है। कहा जा रहा है कि दिवाली तक पूरे उत्तर प्रदेश में ठंड दस्तक दे देगी और मॉनसून भी जाते-जाते लोगों को ठंड का सामना करवा ही देगा। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, प्रयागराज, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, चित्रकूट, बांदा, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी, जौनपुर, मिर्जापुर, गाजीपुर, सोनभद्र और चंदौली में न्यूनतम तापमान पिछले दिनों से के मुकाबले नीचे आया है। इन सभी शहरों में पारा 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक गिरकर 20 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। 
यह भी पढ़ें

UP में NDA-INDIA के बीच होगी कांटे की टक्कर, समझिए 9 सीटों का चुनावी समीकरण

आज कैसा रहेगा मौसम

पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जगहों पर भी बारिश अपना असर जल्द दिखाएगी। इनमें मेरठ, मुरादाबाद, सहारनपुर, बरेली, अलीगढ़, गाजियाबाद, नोएडा और कानपुर जैसे प्रमुख जिले शामिल हैं। बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलेंगी। अगर अगले 24 घंटे की बात करें तो अभी कोई बड़ा बदलाव मौसम में देखने को नहीं मिलेगा। मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में 16 अक्टूबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रह सकता है।

Hindi News / Noida / UP Cold Weather: इन 22 जिलों में बारिश के बाद पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD की ताजा भविष्यवाणी

ट्रेंडिंग वीडियो