scriptप्रदेश के सबसे अमीर विधायक अब इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव | up richest mla nawab kazim ali khan contest election in Swar-Tanda for BSP, up polls news hindi | Patrika News
नोएडा

प्रदेश के सबसे अमीर विधायक अब इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

​जानिए कौन हैं यह विधायक, इनसे होगा मुकाबला

नोएडाJan 07, 2017 / 03:44 pm

Rajkumar

nawab kazim ali khan

nawab kazim ali khan

नोएडा। सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने में लगी हुई हैं। जहां एक ओर सपा में प्रत्याशियों और सिंबल को लेकर घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी भाजपा में शुभ मुहुर्त निकालने की तैयारी चल रही है। वहीं बसपा ने लगातार दो दिन प्रत्याशियों की सूची जारी कर सभी चौंका दिया है। खास बात ये है कि प्रदेश के सबसे अमीर विधायक इस बार बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। आखिर कौन हैं ये विधायक? बसपा ने उन्हें किस सीट से टिकट दिया है। आपको भी बताते हैं।

स्वार से लड़ेंगे सबसे अमीर विधायक

प्रदेश के सबसे अमीर विधायक का नाम है रामपुर के नवाब काजिम अली खान। मौजूदा समय में स्वार के विधायक इस बार बसपा की टिकट से चुनाव लड़ रहे हैं। काजिम अली खान पिछले चार से विधायक हैं। कांग्रेस के टिकट से लड़ते हुए आए हैं। बीते राज्यसभा के चुनावों में कांग्रेस के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने के लिए उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। उसके बाद उन्होंने बहुजन समाज पार्टी को ज्वाइन कर ली थी। उम्मीद की जा रही है कि उन्हें बसपा से टिकट मिलेगा।

यूपी के हैं सबसे अमीर विधायक

ये बात कम ही लोग जानते होंगे कि यूपी के सबसे अमीर नवाब काजिम अली खान हैं। वर्ष 2012 के चुनावों के आंकड़ों की बात करें तो 56.89 करोड़ बताई थी। आने वाले चुनावों की बात करें तो इस बार भी उनका ही टॉप पर दिखाई देने की उम्मीद है। जानकारों की मानें तो उनकी संपति पुश्तैनी है और वो बहुत अच्छे बिजनेसमैन भी हैं। इनके बाद बसपा के ही शाह आलम और विधायक से सांसद बने भाजपा के डॉ. महेश शर्मा का।

आजम खान के बेटे से है सीधा मुकाबला

इस बार काजिम अली खान का सीधा मुकाबला आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान से होगा। अब्दुल्ला खान पहली बार चुनावी मैदान में कदम रख रहे हैं। आजम खान के बेटे होने की वजह से मुकाबला काफी कड़ा माना जा रहा है। जानकारों की मानें तो काजिम अली खान काफी समय से विधायक हैं। स्वार की राजनीति और लोगों में काफी पॉपुलर भी हैं। ऐसे में उन्हें हराना काफी टफ होगा। लेकिन दोनों के बीच मुकाबला काफी टफ देखने को मिलेगा।

कहा जाता है रामपुर का नवाब

स्वार टांडा विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कुछ नहीं जिसके बारे में ऐसा कहा और सुना जाए। हां, कहने और सुनने की बात सिर्फ एक ही हैं वो हैं स्वार के विधायक नवाब काजिम अली खान। करीब 56 वर्ष के मो. काजिम अली खान का असली नाम नवाब सयैद मो. शरीफ अली खान बहादुर है। इन्हें रामपुर का नवाब भी कहा जाता है। नवाब काजिम अली ने चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से बैचलर की डिग्री हासिल की। उसके कोलंबिया यूनिवर्सिटी से मास्टर ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन मार्केटिंग से डिग्री ली।

पा चुके हैं ऑर्डर ऑफ द ग्रिफिन का सम्मान

उनकी जनता के बीच लोकप्रियता यूं ही नहीं हैं। नवाब साहब को जनता के लिए परोपकार और उत्कृष्ट सेवा के लिए अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी मिल चुका है। इस सम्मान का नाम ऑर्डर ऑफ द ग्रिफिन है। यूूपी में शायद ही ये सम्मान किसी को दिया गया हो। जानकारों की मानें तो उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में ही नहीं पूरे रामपुर में अपनी लोकप्रियता फैलाई है। आजम खां का गढ़ होने के बाद भी उनकी लोकप्रियता का ग्राफ इतना बड़ा होना काफी बड़ी बात है।

Hindi News / Noida / प्रदेश के सबसे अमीर विधायक अब इस पार्टी से लड़ेंगे चुनाव

ट्रेंडिंग वीडियो