यूूपी बोर्ड ने जारी किए Model Papers यूपी बोर्ड (UP Board) ने इस बार 12वीं या इंटर (Intermediate) के छात्र और छात्राओं की सहूलियत के लिए सीबीएसई बोर्ड की तरह विभिन्न विषयों के मॉडल पेपर जारी किए हैं। इस तरह से मॉडल पेपर बिहार बोर्ड, राजस्थान बोर्ड और अन्य बोर्ड भी जारी करते हैं। इसके जरिए छात्र और छात्राएं Exam Pattern, पेपर का तरीका और उसके समय के बारे में समझ सकते हैं। आपको बता दें कि इस बार यूपी बोर्ड ने Exam Pattern में कुछ बदलाव किए हैं।
7 फरवरी 2019 से शुरू होंगे Intermediate Exams आपकों बता दें कि यूपी बोर्ड (UP Board) के 12वीं या इंटर (Intermediate) की परीक्षा ( Exam 2019) 7 फरवरी 2019 को शुरू होगी, जो 2 मार्च 2019 तक चलेगी। इस बार भी परीक्षा दो पालियों में होंगी। पहली पाली का समय सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से 5.15 तक होंगी।
ऐसे करें Model Papers Download यूपी बोर्ड (UP Board) के 12वीं या इंटर (Intermediate) के मॉडल पेपर Download करने के लिए आपको माश्यमिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट
https://upmsp.edu.in पर जाना होगा। यहां पर आपको पेजल को नीचे स्क्रॉल करने पर महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा। इसी कैटेगिरी में नीचे आने पर आपको वर्ष 2019 के इंटरमीडिएट परीक्षा के मॉडल पेपर का लिंक मिलेगा। इस पर क्लिक करने से आप एक अन्स पेज पर जाएंगे, जहां पर कई विषयों के मॉडल पेपर डाउनलोड करने के आॅप्शन हैं।
Intermediate Maths का मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करके: UP Board Class 12 Math Model Paper