सेक्टर 74 के चौराहे पर लगे स्पीड ब्रेकर को साधारण समझने की भूल न करें, क्योंकि ये टायर किलर स्पीड ब्रेकर है। जिस पर से सीधी दिशा में जाने वाले वाहन तो आसानी से पार हो जांएगे, लेकिन यदि किसी ने विपरीत दिशा से वाहन गुजारने कि कोशिश कि टायर पंचर हो जाएगा।
अधिकारियों का कहना है कि काफी समय से वाहन चालकों को विपरीत दिशा में नहीं चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है। इससे खुद की तो जान खतरे में रहती है, साथ ही दूसरों के हादसों का कारण भी ऐसे वाहन चालक बनते हैं। पुलिस भी समय-समय पर इनका चालान करती है। इसके बावजूद शहर के कुछ स्थानों पर विपरीत दिशा में चलने से लोग नहीं मान रहे हैं।अब ऐसे लोगों के खिलाफ अलग तरीका अपनाने का निर्णय लिया गया। टायर किलर्स लगा दिए जाएंगे। इनको लगाने का काम शुरू कर दिया गया है।
एसपी सिटी सुधा सिंह ने बताया कि सेक्टर-74 के चौराहा के बाद सेक्टर-76, सेक्टर 77 नॉर्थ आई जंक्शन, सेक्टर-51 होशियारपुर यू-टर्न के पास, सेक्टर-61 में साईं मंदिर के यू-टर्न के पास और सेक्टर-75 मेट्रो स्टेशन के पास टायर किलर्स स्थापित किये जा रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि इन जगह प्रयोग सफल होने पर शहर के बाकी हिस्सों में टायर किलर्स लगाए जाएंगे।