पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 10 जून की सुबह लगभग 9 बजे चार अज्ञात मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने 130 मीटर रोड एमटेक कंपनी के सामने सर्विस रोड के किनारे ड्राइवर से मारपीट कर अमेजन वेयरहाउस सूरजपुर से डिलीवरी के लिए निकले ट्रक को लूट लिया। ट्रक में 26 बंडल मोबाइल और अन्य घरेलू सामान भरे हुए थे।
झाड़ियों में छुपाया था लूट का सामान
ड्राइवर ने मालिक के साथ थाना सूरजपुर पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज करवाई थी। लुटेरे बदमाशों ने लूटा गया सामान एक छोटे पिकअप वैन में भरकर घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर वेटलैंड बफर जोन रोड के किनारे झाड़ियों में छुपा दिया था और दूर से ही उसकी निगरानी कर रहे थे।
पुलिस के रोकने पर की फायरिंग
रात करीब 10.40 बजे चारों बदमाश लूटा गया माल लेकर निकले थे। रास्ते में थाना ईकोटेक 3 और सूरजपुर थाना की संयुक्त टीम चेकिंग कर रही थी जहां अभियुक्तों ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। तीनों को वेटलैंड बफर जोन रोड के पास से घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। उनका एक साथी मौके से फरार हो गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए कांबिग की जा रही है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सचिन उर्फ बिट्टू, राहुल और सन्नी के रूप में हुई है। उनका एक साथी मोनू उर्फ दीपक फरार है।