क्या है राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना बता दें कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना विश्व की सबसे बड़ी चिकित्सा बीमा योजना है जिसे वित्त मंत्री
अरुण जेटली ने इस बार बजट में पेश किया है। इसकी खासियत यह है कि इसकी सूची में जिन लोगों का नाम जुड़ता है उनके अस्पताल में भर्ती होने पर सरकार की ओर से पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा बीमा सुरक्षा दी जाएगी।
कैशलेस होगी योजना केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई यह योजना एक कैशलेस सुविधा है। अस्पताल में भर्ती होने पर मरीज को अपने इलाज के लिए कोई भी भुगतान कैश में नहीं करना होगा क्योंकि उनके इलाज पर होने वाले पांच लाख रुपये तक के खर्च को सरकार उठाएगी। इतना ही नहीं, इस योजना के लाभार्थी देश के किसी भी प्राइवेट या सरकारी अस्पताल में भर्ती हो सकते हैं।
Video : बेटे ने पिता को घर से निकाला, अब रास्ते पर रहने को मजबूर इन लोगों को मिलेगा लाभ राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण योजना का लाभ 2011 के सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना के अनुसार जिस आबादी को वंचित वर्ग के तहत रखा गया था उसे शामिल किया गया है। साथ ही इसके लाभार्थियों की सूची शासन द्वारा तैयार की जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अनुराग भार्गव ने बताया कि 19 अप्रैल को इस संबंध में लखनऊ में प्रशिक्षण शिविर है। जो लोग मेडिकल बीमा से कवर होंगे, उनके नाम की सूची राज्य शासन की ओर से मिलेगी।