मैनेजर को लखनऊ में गोली मारने वाले पुलिस वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, डीजीपी ने कर दिया यह बड़ा ऐलान
पुलिस की तानाशाही शुरू हो गई है। जो लोग एनकाउंटर को कानून व्यवस्था का इलाज मानते थे उनके लिए ये आंखें खोलने वाली घटना है। सरकार किस तरह से अपराध नियंत्रण करेगी इस मामले पर सरकार को सोचना पड़ेगा। पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए एनकाउंटर करने का तरीका बहुत घटिया। सराकर इसी घटिया तरीके को महिमा मंडित करके वोट लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा किए गए सभी एनकाउंटर की जांच कराने की भी मांग की। इधर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित पुलिस के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि लखनऊ में जो एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर की पुलिस की गोली से मौत हुई है। उसे किसी प्रकार जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
एप्पल के मैनेजर को गोली मारने पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखे VIDEO
पुलिस कर्मियों द्वारा सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने के बात पर उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी को सेल्फ डिफेंस के तहत किसी की जान लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं समझता हूं कि यह सीधे-सीधे हत्या का मामला है, जो पुलिसकर्मियों ने किया है। इसी के तहत उन पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि गन शॉट से मैनेजर विवेक की मौत हुई है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जहां भी इस तरह की कार्रवाई हो रही है उस पर सख्त कदम उठाया जा रहा है।