scriptलखनऊ शूटआउट: पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर की मौत मामले में योगी सरकार पर सपा का बड़ा हमला | sp spokes person sudhir panwar statement on apple manager vivek murder | Patrika News
नोएडा

लखनऊ शूटआउट: पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर की मौत मामले में योगी सरकार पर सपा का बड़ा हमला

यूपी पुलिस डीजीपी ओपी सिंह आज पुलिस के संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गाजियाबाद पहुंचे।

नोएडाSep 29, 2018 / 06:25 pm

Rahul Chauhan

vivek tiwari

लखनऊ शूटआउट: पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर की मौत मामले में योगी सरकार पर सपा का बड़ा हमला

शामली। यूपी पुलिस कांस्टेबल प्रशांत चौधरी द्वारा द्वारा चलाई गई गोली से एप्पल कंपनी के एरिया सेल्स मैनेजर विवेक तिवारी की मौत मामले में समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधीर पंवार ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से भाजपा सरकार सत्ता में आई है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है।
यह भी पढ़ें

मैनेजर को लखनऊ में गोली मारने वाले पुलिस वालों की बढ़ेंगी मुश्किलें, डीजीपी ने कर दिया यह बड़ा ऐलान


पुलिस की तानाशाही शुरू हो गई है। जो लोग एनकाउंटर को कानून व्यवस्था का इलाज मानते थे उनके लिए ये आंखें खोलने वाली घटना है। सरकार किस तरह से अपराध नियंत्रण करेगी इस मामले पर सरकार को सोचना पड़ेगा। पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण के लिए एनकाउंटर करने का तरीका बहुत घटिया। सराकर इसी घटिया तरीके को महिमा मंडित करके वोट लेने का प्रयास कर रही है। उन्होंने यूपी पुलिस द्वारा किए गए सभी एनकाउंटर की जांच कराने की भी मांग की। इधर कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के उद्देश्य से शनिवार को गाजियाबाद में आयोजित पुलिस के संवाद कार्यक्रम में पहुंचे प्रदेश के डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि लखनऊ में जो एप्पल के एरिया सेल्स मैनेजर की पुलिस की गोली से मौत हुई है। उसे किसी प्रकार जायज नहीं ठहराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

एप्पल के मैनेजर को गोली मारने पर उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने दिया चौंकाने वाला बयान, देखे VIDEO


पुलिस कर्मियों द्वारा सेल्फ डिफेंस में गोली चलाने के बात पर उन्होंने कहा कि किसी भी पुलिस अधिकारी को सेल्फ डिफेंस के तहत किसी की जान लेने का कोई अधिकार नहीं है। मैं समझता हूं कि यह सीधे-सीधे हत्या का मामला है, जो पुलिसकर्मियों ने किया है। इसी के तहत उन पर हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम में भी इस बात की पुष्टि हुई है कि गन शॉट से मैनेजर विवेक की मौत हुई है। एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का कोई गलत इस्तेमाल नहीं हो रहा है। जहां भी इस तरह की कार्रवाई हो रही है उस पर सख्त कदम उठाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

इस जिले में पहुंच रहे हैं मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ, इन रास्ताें काे कर दिया गया है बंद, जानिए विकल्प

अगर पुलिसकर्मी गलत काम करते हैं तो उन्हें न केवल गिरफ्तार किया जाता है, बल्कि उन्हें सस्पेंड भी किया जाता है। उन्हें बर्खास्त भी किया जाता है। डीजीपी ने कहा कि उनका सीधा संवाद पुलिस से जुड़ने का एक कारण यह भी है कि उन्हें बताया जाए कि पुलिसकर्मी समाज की सेवा के लिए हैं, न कि किसी का रक्षक और किसी का भक्षक बनने के लिए। हालांकि, एप्पल के मैनेजर की मौत के मामले में डीजीपी ने कहा कि जानकारी के मुताबिक आधी रात के वक्त जब एप्पल के सेल्स मैनेजर जा रहे थे तो उनकी गाड़ी में एक महिला अधिकारी थी। दोनों एक ही कंपनी में काम कर रहे थे । रास्ते में एक जगह जब गाड़ी खड़ी थी तो यूपी पुलिस के 2 सिपाही चेतक पर खड़े थे। उन्होंने गाड़ी को इंटरसेप्ट किया और कहा कि गाड़ी से बाहर आएं। लेकिन उन्होंने गाड़ी से निकलने से मना कर दिया और गाड़ी को चेतक पर चढ़ाने की कोशिश की।
यह भी देखें-डीजीपी ओपी सिंह गाजियाबाद पुलिस संवाद में पहुंचे

सेल्फ डिफेंस में सिपाहियों ने गोली चलाई, जिसमें गोली विवेक तिवारी को लगी और बाद में गाड़ी जाकर एक्सीडेंट हो गई, जिसमें विवेक तिवारी की मौत हो गई। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस का यह काम अपराध की श्रेणी में आता है। इसी वजह से पुलिस द्वारा फ़ौरन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया और दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही उन्हें सस्पेंड भी किया जा चुका है। इस मौके पर उन्होंने पुलिसिंग व्यवस्था में कई सुधार किए जाने के निर्देश दिए और पुलिस के आला अधिकारियों से रूबरू हुए।

Hindi News / Noida / लखनऊ शूटआउट: पुलिस की गोली से एप्पल के मैनेजर की मौत मामले में योगी सरकार पर सपा का बड़ा हमला

ट्रेंडिंग वीडियो