जानकारी के अनुसार, नोएडा के छिजारसी गांव निवासी रामविलास का छठी क्लास में पढ़ने वाला बेटा घर से नाराज होकर निकल गया। उसने अपने घर से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए थे। 50 हजार रुपये के बारे में उसके पिता को मालूम हुआ तो उन्होंने बेटे को डांट दिया। नाराज छात्र चुपचाप स्कूल चला गया। उसके बाद में वह घर नहीं लौटा। स्कूल की छूट्टी होने के घंटो बाद भी घर नहीं पहुंचा तो परिजनों परेशान हो गए। उन्होंने इधर-उधर छात्र की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।
बाद में छात्र के पिता रामविलास के पास में फोन पहुंचा। फोन पर छात्र ने बताया कि उसका अपहरण कर लिया है। बदमाश 5 लाख रुपये की फिरौती मांग रहे है। रामविलास ने 100 नंबर पर कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। थोड़े ही समय में पुलिस फोन वाले व्यक्ति तक पहुंच गई। इस दौरान व्यक्ति ने बताया कि उसका फोन लेकर एक छात्र ने कॉल की थी। छात्र ने बताया था कि वह बिसरख का रहने वाला है और घर का रास्ता भटक गया है। पिता को कॉल कर बुलाने का बहाना बनाकर उसने फोन लिया था। बाद में पुलिस ने छात्र को बरामद कर लिया। पुलिस को बच्चा बिसरख में घूमता हुआ मिला था। पुलिस का कहना है कि छात्र को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।