नोएडा में कार सवार युवकों ने मारपीट कर सब इंस्पेक्टर से पिस्टल लूटी
इस साइंस म्यूजियम और पार्क के बनने के बाद यमुना सिटी विज्ञान वर्ग के देशभर के छात्र छात्राओं के लिए आकर्षण का केंद्र हो जाएगी और यहां पर विज्ञान वर्ग के छात्र-छात्राओं को नई रिसर्च करने का मौका मिलेगा। दरअसल प्राधिकरण क्लस्टर बनाकर विकास को गति देना चाहता है और इसी स्कीम के तहत तमाम तरह की इंडस्ट्री कलस्टर में बसाई जाने की योजना है। उद्यमियों को लुभाने के लिए यमुना सिटी में पहले ही हैंडीक्राफ्ट पार्क, टॉय सिटी, फर्नीचर पार्क विकसित करने की तैयारी चल रही है और अब इसी कड़ी में साइंस पार्क का नाम भी जुड़ गया है। प्राधिकरण ने यहां एजुकेशन हब बनाने की भी तैयारी की है। एजुकेशन इंडस्ट्री को भी यहां बसाया जाएगा जिसके लिए आप प्राधिकरण ने साइंस पार्क को विकसित किए जाने की योजना बनाई है। उम्मीद जताई जा रही है कि इस साइंस पार्क बनने के बाद साइंस से संबंधित कंपनियां यहां आएंगी और निवेश करेंगी।यहां मनोरंजन के जरिए सिखाई जाएगी साइंस साइंस को कभी रटा नहीं जा सकता उसे सिर्फ समझा जा सकता है. यमुना सिटी में बनाए जा रहे साइंस पार्क का एक उद्देश्य यह भी है कि यहां मनोरंजन के साथ युवा पीढ़ी को साइंस सिखाई जा सके। पार्क के अंदर 3D थियेटर भी बनाए जाने की योजना है और यहां प्रेक्षा ग्रह की भी सुविधा होगी। थिएटर में विज्ञान से संबंधित फिल्में दिखाई जाएंगी। यहां डिजिटल सौरमंडल भी बनाया जाएगा जिसमें सभी ग्रहों को देखा जा सकेगा। एक अनुसंधान केंद्र भी बनाए जाने की योजना है जिसमें देशभर के छात्र-छात्राएं आकर शोध कर सकेंगे।