इतने दिनों तक स्कूलों की छुट्टी
जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जिले में प्रदूषण की गंभीर स्थिति को देखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। यह आदेश अग्रिम आदेशों तक लागू रहेगा। प्रदूषण के बढ़ते स्तर तथा ग्रैप 4 के लागू होने के बाद सभी क्लासेस अग्रिम आदेशों तक ऑनलाइन मोड में ही चलेंगी। बता दें कि दिल्ली-एनसीआर की हवा लगातार खराब होती जा रही है। वायू प्रदूषण से होती है गंभीर बीमारियां
दिल्ली और उत्तर भारत में इस प्रदूषण के कारण काफी दिक्कत हो रही है। लोगों को सांस लेने तक में दिक्कत हो रही है। क्या आप जानते हैं कि ये प्रदूषण न सिर्फ आपके फेफड़ों को बल्कि इससे दिल को भी काफी खतरा रहता है। वायु प्रदूषण के कारण हवा में हानिकारक कण, जैसे 2.5 PM पार्टिकुलेट, केमिकल और गैस हमारे शरीर में प्रवेश कर अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकते हैं। वायु प्रदूषण फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाता है। इससे अस्थमा, ब्रोंकाइटिस, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं।