scriptMahashivratri 2018: शिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े | Sawan Ki Shivratri 2018 Date Dos and Donts for Lord Shiva Puja | Patrika News
नोएडा

Mahashivratri 2018: शिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े

Shivratri 2018 : वर्ष 2018 की श्रावण मास की शिवरात्रि 9 अगस्‍त दिन गुरुवार को पड़ेगी

नोएडाAug 03, 2018 / 04:21 pm

sharad asthana

shivratri

Shivratri 2018: शिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े

नोएडा। श्रावण मास की Mahshivratri इस बार 9 अगस्‍त 2018 दिन गुरुवार को पड़ेगी। शिवभक्‍त भी भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए गंगाजल लेने हरिद्वार या गोमुख की ओर रवाना हो चुके हैं। पश्‍चिमी उत्‍तर प्रदेश के प्रमुख मंदिरों जैसे दूधेश्‍वरनाथ, पुरा महादेव और औघड़नाथ में शिवरात्रि की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में हम आपको शिवरात्रि पर भगवान भोलेनाथ की पूजा से संबंधित कुछ बातें बतातें हैं। माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।
यह भी पढ़ें

सावन में कांवड़िए शिवजी के इन गानों को कर रहे पसंद, जानिए कहां हो रहे सर्च

काले रंग के कपड़े नहीं पहनें

सेक्‍टर-44 निवासी रामप्रवेश तिवारी का कहना है क‍ि वैसे तो आप Shivratri i के दिन कोई भी कपड़े पहन सकते हैं। बस वे धुले हुए और साफ होने चाहिए। हालांकि, पुराने समय से यह मान्‍यता चली आ रही है क‍ि भोलेनाथ को काला रंग पसंद नहीं आना चाहिए इसलिए इन रंगों के कपड़ों को पहनने से मना किया जाता है। जहां तक हो सके शिवरात्रि पर काले कपड़े नहीं पहनने चाहिए।
यह भी पढ़ें

सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखकर करेंगे इन मंत्रों का जाप तो पूरी होगी मनोकामना

महाशिवरात्रि के दिन सुबह जल्‍दी उठें

पंडित रामप्रवेश तिवारी के अनुसार, शिवरात्रि पर सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान कर लेना चाहिए। फिर धुले हुए साफ कपड़े पहनें और शुद्ध मन से भगवान भोलेनाथ की पूजा करें। इससे देवों के देव महादेव प्रसन्‍न होंगे। बिना पूजा करें भोजन ग्रहण नहीं करें। इसके अलावा अपने से बड़ों का आदर करें और उनसे आशीर्वाद लें। भगवान गणेश ने भी अपने माता-पिता को ब्रह्मांड की संज्ञा दी थी। उनका आशीर्वाद लेंगे तो भगवान भी खुश होंगे। उन्‍हें नाराज करने से आपकी पूजा पूरी नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

Nag Panchami 2018: जानें तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

भगवान शिव को खंडित बेल पत्र न चढ़ाएं

भगवान शिव को पूजा के समय कभी अधूरे बेल पत्र नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके अलावा उन्‍हें टूटे हुए अक्षत भी नहीं अर्पित करने चाहिए। हमेशा भोलेनाथ को बिना खंडित बेल पत्र और साबुत अक्षत चढ़ाने चाहिए। साथ ही इस दिन चावल, दाल और गेहूं से बने खाद्य पदार्थों से दूर रहना चाहिए।
यह भी पढ़ें

Janmashtami 2018: इस दिन मनाई जाएगी कृष्‍ण जन्‍माष्‍टमी, 45 मिनट का होगा पूजा का शुभ मुहूर्त

ये फूल नहीं चढ़ाएं

उनके अनुसार, मान्‍यता है कि शिवलिंग पर कभी तुलसी की पत्‍ती नहीं चढ़ानी चाहिए। अभिषेक हमेशा ऐसे पात्र से करना चाहिए जो सोना, चांदी या कांसे का बना हो। तांबे के लोटे में डालकर कभी दूध नहीं चढ़ाना चाहिए। इसके साथ ही भगवान शिव को केतकी और चंपा के फूल नहीं चढ़ान चाहिए।

Hindi News / Noida / Mahashivratri 2018: शिवरात्रि पर भूलकर भी नहीं पहनने चाहिए इस रंग के कपड़े

ट्रेंडिंग वीडियो