movie robot 2.0 Review नोएडा के सेक्टर-18 में स्थित जीआईपी मॉल में मूवी देखने पहुंचे राहुल शर्मा का कहना था कि Robot 2.0 Movie केवल वन टाइम मूवी ही है। इसमें कहानी नहीं है। बस स्पेशल इफेक्ट्स हैं। बिल्कुल हॉलीवुड स्टाइल में इसे बनाया गया है। हालांकि, अक्षय कुमार का निगेटिव किरदार काफी जंचा है। पक्षी की भूमिका वह लोगों को डराते हुए दिखते हैं। रजनीकांत का तो अपना एक अलग स्टाइल है। वहीं, गाजियाबाद के राकेश मार्ग की रहने वाली सोनिया ने कहा कि वह यहां सेक्टर-63 में जॉब करती हैं। वह अपने ऑफिस से छुट्टी लेकर यहां मूवी देखने आई हैं।
First Day First Show का मजा ही कुछ और है। मूवी हॉलीवुड फिल्मों की तरह है। यह मैसेज भी देती है लेकिन कहाली दमदार नहीं है। अक्षय कुमार का किरदार उन्हें ज्यादा पसंद आया। उन्हें नीले रोबोट के रूप में एमी जैक्सन (Amy Jackson) का किरदार भी काफी पसंद आया है।
Robot 2.0 Movie story In Hindi Robot 2.0 Movie की Story पूरी तरह से मोबाइल से होने वाले खतरों पर आधारित है। इसे भारतीय इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। पक्षी विज्ञानी पक्षीराजन (Akshay Kumar) मोबाइल के रेडिएशन से पक्षियों को होने वाले नुकसान को देखते हुए सुसाइड कर लेते हैं। इसके कुछ समय बाद चेन्नई में मोबाइल फोन से बना एक पक्षी क्रो मैन (Akshay Kumar) शहर पर हमला कर देता है। उससे निपटने के लिए डॉक्टर वसीकरन (Rajinikanth) रोबोट चिट्टी (Rajinikanth) को फिर से जिंदा करते हैं। इसके बाद शुरू होती है क्रो मैन (Akshay Kumar) और रोबोट चिट्टी (Rajinikanth) में जंग। मूवी स्पेशल इफेक्ट्स का जमकर इस्तेमाल किया गया है।
Robot 2.0 Movie Budget आपको बता दें कि Robot 2.0 Movie को देश के इतिहास की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है। इसको बनाने में करीब 500 करोड़ रु. का खर्चा आया है। इतना ही नहीं मूवी Robot 2.0 रिलीज होने से पहले ही 370 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है।