राजा भैया की पत्नी इस मामले में गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बहू से हैं आगे
नोएडा। हाल ही में राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुए चुनाव के बाद पूरे देश के लोगों की नजर इन राज्यों के चुनाव परिणाम पर है। इसके परिणाम से लोकसभा चुनाव को भी जोड़कर देखा जा रहा है। अगले साल लोकसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में कई दिग्गज अपनी अलग पार्टी बनाकर ताकत दिखा रहे हैं। इन्हीं में से एक हैं कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया। हाल ही में उन्होंने लखनऊ में रैली कर अपनी ताकत दिखाई थी। उनकी गिनती उत्तर प्रदेश के दबंग विधायकों में होती है। इतना ही नहीं उनकी पत्नी के नाम पर कुछ हथियार हैं। इतने ही हथियार गृहमंत्री की बहू के पास भी हैं। हम बात कर रहे हैं नोएडा से विधायक और गृहमंत्री के बेटे राजनाथ सिंह की पत्नी सुषमा सिंह की।
28.67 लाख रुपये के गहने हैं सुषमा सिंह के पास पहले बात करते हैं नोएडा के विधायक पंकज सिंह के बारे में। 2017 विधानसभा चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए ब्यौरे के अनुसार, पंकज सिंह के पास करीब 3 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है जबकि उन पर 15 लाख रुपये की देनदारी है। उनकी पत्नी का नाम सुषमा सिंह है, जो एक इंटरनेशनल शूटर रह चुकी हैं। पंकज सिंह के पास 20 हजार रुपये की एक डबल बैरल गन है जबकि सुषमा सिंह के पास एक रिवॉल्वर अौर दो पिस्टल हैं। इनकी कुल कीमत दो लाख 60 हजार रुपये है। वहीं कैश के नाम पर सुषमा सिंह के पास 40 हजार रुपये नगदी है। जबकि 27.44 लाख रुपये का 980 ग्राम सोना और 1.23 लाख रुपये के अन्य गहने हैं। मतलब कुल 28.67 लाख के कुल जेवर हैं।
तीन हथियार हैं राजा भैया की पत्नी के नाम पर अब अगर बात कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया की करें तो पिछले विधानसभा चुनाव में दिए ब्यौरे के अनुसार, उनके पास कुल 14 करोड़ रुपये की संपत्ति है। पंकज सिंह की पत्नी सुषमा की तरह ही राजा भैया की पत्नी भानवी के पास भी तीन हथियार है, जिनमें से एक 85 हजार की रिवॉल्वर और दो 80-80 हजार की गन हैं। राजा भैया की पत्नी भानवी के पास कैश के नाम पर 48 हजार रुपये नगद हैं। गहनों के नाम पर उनके पास करीब 1.12 करोड़ रुपये के सोने के और 4 लाख रुपये चांदी के गहने हैं। मतलब उनके पास कुल 1.16 करोड़ रुपये के जेवर हैं। इस तरह देखा जाए तो गहनों के मामले में वह गृहमंत्री राजनाथ सिंह की बहू से आगे हैं।