यह भी पढ़े –
लखनऊ-कानपुर में झामझम बारिश से मौसम सुहावना, इन जिलों के लिए अलर्ट जारी तापमान में भारी गिरावट दर्ज नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दोपहर 12 बजे से ही आसमान में काले.काले बादलों ने अपना डेरा लिया था। गरज के साथ झमाझम बारिश हुई। इसके बाद लगातार रुक-रुक के हो रही बारिश से मौसम सुहाना हो गया और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। हालांकि नोएडा में तेज बारिश नहीं बल्कि फुहारों वाली बारिश हो रही है। जिसका लोग मजा भी ले रहे हैं। वहीं ऑफिस जाते हुए कुछ लोगों को कई जगह जाम से जूझना पड़ा है लेकिन इस बारिश ने नोएडा के प्रदूषण के स्तर को काफी कम कर दिया है। नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 55 दर्ज किया गया है, जबकि ग्रेटर में यहां 62 है।
यह भी पढ़े –
बाहुबली मुख्तार अंसारी को 2 साल की जेल, इस मामले पर हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला अगले 24 घंटे जारी रहेगा बारिश का दौर स्काईमेट वेदर के मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान है कि नोएडा-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में गरज के साथ अभी और बारिश देखने को मिलेगी। बता दें कि दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के बीच हल्की बारिश की गतिविधियां हो रही हैं। इसके कारण नोएडा और उसके आसपास के इलाकों में काले बादल छा गए और हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। मॉनसून की वापसी के बीच देश के कई राज्यों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही आसमान में काले बादल छाए रहेंगे। जिससे न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री रह सकता है।