16 सितंबर को बंद रहेगें बैंक और सरकारी दफ्तर
16 सितंबर को ईद ए मिलाद बारावफात है। इसकी वजह से सभी जगहों पर स्कूल, कॉलेज, दफ्तर और बैंक बंद रहेंगे। ईद-ए-मिलाद-उन-नबी को बारावफात भी कहा जाता है। यह इस्लाम धर्म का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जिसे पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर मनाया जाता है। इस दिन पैगंबर मुहम्मद का जन्मदिन भारत के साथ- साथ सभी इस्लामिक देशों में मनाया जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार, 12 रबीउल अव्वल को ईद मिलाद-उन-नबी मनाने की परंपरा है, जो इस साल 16 सितंबर 2024 को पड़ रही है।
विश्वकर्मा पूजा के दिन रहेगा अवकाश
17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा पड़ रहा है। इस मौके पर अवकाश रहेगा। विश्वकर्मा पूजा हर साल भाद्रपद के महीने में मनाया जाता है। हिंदी पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान विश्वकर्मा भगवान ब्रह्मा के 7वें पुत्र हैं, जिन्होंने ब्रह्मांड बनाने में भगवान ब्रह्मा की मदद की थी। हिंदू शास्त्रों के अनुसार, यह त्योहार उस तिथि को मनाया जाता है, जब सूर्य कन्या राशि में प्रवेश करता है। इस शुभ दिन पर, इंजीनियरिंग संस्थान, कारखाने, कार्यशालाएं और श्रमिक समूह भगवान विश्वकर्मा को सम्मानित करने के लिए मशीनों, हथियारों और औजारों की पूजा करते हैं। इस दिन कारखानें और फैक्ट्रियां बंद रहती है। इसकी वजह से विश्वकर्मा पूजा के दिन अवकाश रहेगा।
16 और 17 सितंबर को रहेगा अवकाश
16 सितंबर को बारावफात और 17 सितंबर को विश्वकर्मा पूजा है। ऐसे में सितंबर महीने में 2 दिन की छुट्टियों का आप अच्छे से लुत्फ उठा सकते हैं। इस मौके पर अपने परिवार के साथ किसी नजदीकी हील स्टेशन पर भी जा सकते हैं।