scriptPublic Holiday: अक्टूबर में 10 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, 11, 12 और 13 अक्टूबर को लगातार छुट्टी | Public Holiday: 10 days of public holiday announced in October, continuous holiday on 11, 12 and 13 October | Patrika News
नोएडा

Public Holiday: अक्टूबर में 10 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, 11, 12 और 13 अक्टूबर को लगातार छुट्टी

Public Holiday: अक्टूबर में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा कर दी गई है। इस माह में कुल 10 दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे।

नोएडाOct 01, 2024 / 05:28 pm

Aman Pandey

Public Holiday, Public Holiday, 11 October, bank holiday, bank holidays, hindi news, holiday, office holiday, patrika news, school closed, school closed in UP, school holiday,School Holidays in October 2024,Schools Closed in October, October, Dussehra 2024 Date, Durga Puja, Ram Navmi, Navratri

Public Holiday

Public Holiday: 2024 अक्‍टूबर की शुरुआत हो गई है। यूपी में इस माह में भर-भरकर छुट्टियां मिलने वाली है। शुरुआत 2 अक्‍टूबर से होगी। इसके बाद 3,11,12 और 31 अक्टूबर को सार्वजनिक अवकाश है। इसमें 2 अक्टूबर को गांधी जयंती, 3 अक्टूबर को नवरात्रि स्थापना और महाराजा अग्रसेन जयंती, 11 को दुर्गा अष्टमी, 12 को विजयादशमी और 31 अक्टूबर को छोटी दीपावली है।

क्यों मनाते हैं दुर्गा पूजा?

दुर्गा पूजा का पर्व हिन्दू देवी दुर्गा की बुराई के प्रतीक राक्षस महिषासुर पर विजय के रूप में मनाया जाता है। दुर्गा पूजा का पर्व बुराई पर भलाई की विजय के रूप में भी माना जाता है। नवरात्रि के नौ दिनों तक माता की पूजा विधि विधान से की जाती है।

बैंकों में भी छुट्टियों की घोषणा

उधर, आरबीआई ने भी बैंकों में छट्टियों की घोषणा कर दी है। RBI की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार, इस महीने दिल्ली में शनिवार और रविवार की साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा महज दो त्योहारी छुट्टियां हैं। इस माह में कुल 10 दिन स्कूल-कॉलेज, बैंक, सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। ऐसे में अक्टूबर महीने में बैंक से जुड़े किसी भी काम के लिए जाने से पहले एक बार छुट्टियों को जरूर चेक कर लें। आपको बता दें कि इन छुट्टियों में महीने का दूसरा और चौथा शनिवार के साथ-साथ सभी रविवार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें

समाजवादी पार्टी के विधायक बयान पर भूपेंद्र चौधरी का पलटवार, जानिए क्या दिया बयान

इस दिन बंद रहेंगे बैंक

2 अक्टूबर 2024- बुधवार को गांधी जयंती और महालय अमावस्या
6 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
12 अक्टूबर 2024- शनिवार को आयुध पूजा, दशहरा और दूसरे शनिवार के कारण सभी बैंकों में छुट्टी
13 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
20 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
26 अक्टूबर 2024- शनिवार देशभर के बैंक चौथे शनिवार के कारण बंद रहेंगे
27 अक्टूबर 2024- रविवार को देशभर के सभी बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी
31 अक्टूबर 2024- गुरुवार को सरदार वल्लभभाई पटेल जयंती, नरक चतुर्दशी और दिवाली के कारण बैंकों की छुट्टी

Hindi News / Noida / Public Holiday: अक्टूबर में 10 दिन की सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, 11, 12 और 13 अक्टूबर को लगातार छुट्टी

ट्रेंडिंग वीडियो