यह भी पढ़ें: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 8,000 पदों के लिए आई बंपर वैकेंसी, ऐसे करें आवेदन
गौरतलब है कि अब सब्जी मंडियों में प्याज की आवक में काफी सुधार हो रहा है। यही वजह है कि इसका असर भी खुदरा बाजार में दिख रहा है। लोगों को रुलाने वाली प्याज के साथ ही पिछले दिनों आलू की कीमत भी काफी बढ़ गया था। 40 रुपए किलो बिकने वाला आलू के भाव में भी अब गिरावट आने लगी है। खुदरा में आलू अब रुपये किलो तक बिक रहा है। थोक आलू-प्याज व्यावसायी अजय चौहान ने बताया कि अब आलू और प्याज की आवक बढ़ने लगी है, जिसका असर कीमत में कमी के रूप में साफ नजर आने लगा है।
यह भी पढ़ें: जुमे की नमाज के बाद मुसलमानों ने रो-रोकर मांगी ऐसी दुआ, देखें video
आलू-प्याज के साथ ही दूसरी सब्जियों की बढ़ती आवक का असर उनकी कीमतों में भी देखने को मिल रहा है। टमाटर 10-15 रुपये किलो, गोभी 25 रुपये किलो, बैगन 20 रुपये किलो, गाजर 25 रुपये, लौकी 10 रुपये किलो तक बिक रही है।