यह भी पढ़ें-
सांसद आजम खान को बड़ी राहत, पत्नी को सभी केसों में मिली जमानत, जल्द हाेंगी रिहा दरअसल, 26 सितंबर की रात रक्षा वैज्ञानिक अभय प्रताप सिंह निवासी सेक्टर-74 स्थित सोसायटी को सुनीता गुर्जर नामक महिला ने हैनीट्रैप में फंसाया था और अपने साथी दीपक, सौरव और राकेश के साथ 27 सितंबर को उनका अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद रक्षा वैज्ञानिक की पत्नी को फोन कर 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसकी रिपोर्ट रक्षा वैज्ञानिक की पत्नी ने थाना सेक्टर 49 में दर्ज कराई थी।
इसके बाद पुलिस ने आरोपियों के फोन नंबर ट्रेस करते हुए जाल बिछाया और गैंग लीडर सुनीता गुर्जर निवासी आदापुर गांव, दीपक, सौरव और राकेश को सेक्टर-41 स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने अब चारों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है।