काम हो रहा वायरल मार्का बदलकर करते थे सप्लाई पुलिस का कहना है कि पकड़े गए आरोपित की कार से शराब की 34 पेटियां और यूपी मार्का रैपर बरामद हुए हैं। यह गिरोह दिल्ली से शराब लेकर उस पर यूपी मार्का रैपर लगाता था और इसे यहां सप्लाई कर देता है।
दो साथी हुए फरार ईकोटेक-3 थाना प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि बुधवार तड़के करीब चार बजे सुत्याना के पास गश्त के दौरान एक कार नोएडा की तरफ से आ रही थी। जिसे रोककर जब जांच की गई तो इसकी डिग्गी और सीट से 34 पेटी अरुणाचल प्रदेश की शराब बरामद हुई। कार चला रहे दिल्ली के रहने वाले राजकुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि अन्य दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
दिल्ली के माफिया से लेते थे शराब एसएचओ ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह दिल्ली के माफिया से अरुणाचल प्रदेश से लाई गई शराब को सस्ती कीमत में लेते थे और यूपी का मार्का बदलकर ग्रेटर नोएडा में शराब माफियाओं को बेच देते हैं। अब शराब में मिलावट की भी जांच की जा रही है।