नोएडा

Noida: लॉक डाउन में गेस्ट हाउस मालिक ने शुरू करवा दी जिस्म फरोशी

Highlights

ग्रेटर नोएडा की सिग्मा वन सोसाइटी में चल रहा था धंधा
मौके से दो युवतियों समेत छह लोग गिरफ्तार
लॉक डाउन में कमाई बंद होने के बाद मालिक ने लिया ये फैसला

नोएडाMay 27, 2020 / 10:03 am

jai prakash

नोएडा: कोरोना वायरस के कारण जहां पूरे जिले में लॉक डाउन लगा हुआ है। जिसके कारण सारा कारोबार ठप पड़ा है। ऐसे में ग्रेटर नोएडा की एक गेस्ट हाउस मालिक ने कमाई करने के लिए अपने गेस्ट हाउस का इस्तेमाल देह व्यापार के लिए करना शुरू कर दिया। ग्रेटर नोएडा की सिग्मा सेक्टर स्थित एक गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का धंधा पूरे जोर शोर से चल रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को मिली। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम ने पुलिस बल के साथ सिग्मा एक स्थित शिवम गेस्ट हाउस में छापामारी की और मालिक और मैनेजर समय 6 लोगों को गिरफ्तार किया जिसमे दो युवतियां भी शामिल है।

Ghaziabad: पूर्व BSP विधायक के भाई ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या

ये सामान हुआ बरामद

पुलिस की गिरफ्त में खड़े शिवम गेस्ट हाउस के मालिक अनिल कश्यप मैनेजर दीपाल कृष्ण राहुल शर्मा और नीरज कुमार है। इनको बीटा 2 कोतवाली पुलिस दो युवतियों के साथ देह व्यापार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास है 7 मोबाइल फोन लैपटॉप, बाइक 12 हजार नगद, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड के साथ अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक लॉक डाउन के बाद से गेस्ट हाउस मालिक ने यहां देह व्यापार का धंधा शुरू करवा दिया था।

लॉकडाउन के बीच ‘मिशन शिक्षण संवाद’ में नजीर बना सहारनपुर का मॉडल विद्यालय

मिली थी सूचना

डीसीपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सिग्मा 1 सोसायटी गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। थानाध्यक्ष बीटा-2 ने यह जानकारी अधिकारियों को दी। जिस पर सहायक पुलिस आयुक्त ग्रेटर नोएडा प्रथम बृजनंदन राय पुलिस बल के साथ सिग्मा एक स्तिथ शिवम गेस्ट हाउस में छापामारी की। और यहां से छह लोग हिरासत में लिए गए हैं।

 

Hindi News / Noida / Noida: लॉक डाउन में गेस्ट हाउस मालिक ने शुरू करवा दी जिस्म फरोशी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.