प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी दिलाने के पीछे चल रहा था यह खेल, सामने आई सच्चाई तो उड़ गए होश
अभी जिला प्रशासन को कोई पीएम के कार्यक्रम के लिए कोई लिखित कार्यक्रम नहीं मिला है। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएमओ की तरफ से मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की मौखिक सूचना दे दी गई है। सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को गोपनीय रखा जा रहा है। बुधवार को एसपीजी ने सैमसंग कंपनी की नई यूनिट और उद्घाटन के लिए तय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा का खाका तैयार किया। एसपीजी की टीम बुधवार को सुबह ही नोएडा पहुंच गई थी। एसपीजी संग हुई बैठक में जिलाधिकारी, एसएसपी, प्राधिकरण, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग, अग्निशमन विभाग समेत सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में सभी विभागों के प्रमुखों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए आसपास के कई जिलों से सिविल पुलिस और यातायात पुलिस कर्मियों को नोएडा बुलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जा सकता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा कई घेरे में होगी। संभावना है कि इस दौरान प्रधानमंत्री जनसभा नहीं करेंगे। कार्यक्रम की ड्यूटी में तैनात होने वाले सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। पहचान पत्र और आमंत्रण कार्ड के बिना किसी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
यूपी के इस जर्जर सरकारी स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल, कभी हो सकता है हादसा
हवाई और सड़क मार्ग दोनों विकल्प रहेंगे तैयार प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल हैलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। एसपीजी व सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के आगमन के लिए हवाई और सड़क मार्ग दोनों विकल्प तैयार कर रही हैं। हैलिकॉप्टर उतारने के लिए कार्यक्रम स्थल के नजदीक हैलीपैड बनाने की जगह तलाशी जा रही है। प्रधानमंत्री व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाओं के मद्देनजर छह हैलीपैड बनाए जाएंगे। इनमें से प्रधानमंत्री के लिए पांच हैलीपैड थोड़ी दूरी पर बनेंगे। मुख्यमंत्री के लिए एक हैलीपैड कार्यक्रम स्थल के सामने बनेगा।
दहेज लोभी पति के ठुकराने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रही है 5 बच्चों की विकलांग मां
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में नौ जुलाई को चौथी बार नोएडा आएंगे। इससे पहले वह 25 दिसंबर 2017 को मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करने के लिए नोएडा आए थे। 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री ने नोएडा के सेक्टर-62 से स्टैंडअप एंड स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी। 31 दिसंबर 2015 को उन्होंने नोएडा के सेक्टर-62 से ही दिल्ली-मेरठ हाईवे का शिलान्यास किया था।