scriptलोकसभा चुनाव से पहले यूपी के इस शहर में आकर 35 हजार लोगों को रोजगार देंगे पीएम मोदी | PM modi will inaugurate new unit of samsung company on 9 july in noida | Patrika News
नोएडा

लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के इस शहर में आकर 35 हजार लोगों को रोजगार देंगे पीएम मोदी

एसपीजी की टीम ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा। सुरक्षा व्यवस्था का खींचा खाका।

नोएडाJul 05, 2018 / 03:53 pm

Rahul Chauhan

नोएडा। सैमसंग कंपनी के सेक्टर-81 स्थित नई यूनिट के उद्घाटन के लिए 9 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे नोएडा आएंगे। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी आएंगे। इसे देखते हुए बुधवार को एसपीजी (स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप) टीम ने नोएडा की सैंमसंग कंपनी का निरीक्षण किया। साथ ही सुरक्षा तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन, प्राधिकरण व पुलिस समेत अन्य सरकारी विभागों और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक भी की। जानकारी के मुताबिक इस यूनिट से करीब 35000 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।
यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना की सब्सिडी दिलाने के पीछे चल रहा था यह खेल, सामने आई सच्चाई तो उड़ गए होश


अभी जिला प्रशासन को कोई पीएम के कार्यक्रम के लिए कोई लिखित कार्यक्रम नहीं मिला है। लेकिन प्राप्त जानकारी के मुताबिक पीएमओ की तरफ से मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने की मौखिक सूचना दे दी गई है। सुरक्षा कारणों से प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को गोपनीय रखा जा रहा है। बुधवार को एसपीजी ने सैमसंग कंपनी की नई यूनिट और उद्घाटन के लिए तय कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा का खाका तैयार किया। एसपीजी की टीम बुधवार को सुबह ही नोएडा पहुंच गई थी। एसपीजी संग हुई बैठक में जिलाधिकारी, एसएसपी, प्राधिकरण, बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, परिवहन विभाग, खाद्य विभाग, अग्निशमन विभाग समेत सभी सरकारी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें-भाकियू के इस नेता के नेतृत्व में थाने में हुआ जोरदार धरना प्रदर्शन, प्रशासन के फूले हाथ-पांव

बैठक में सभी विभागों के प्रमुखों ने अपने अधीनस्थ अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर दी। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के लिए आसपास के कई जिलों से सिविल पुलिस और यातायात पुलिस कर्मियों को नोएडा बुलाया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अर्धसैनिक बलों को भी तैनात किया जा सकता है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा कई घेरे में होगी। संभावना है कि इस दौरान प्रधानमंत्री जनसभा नहीं करेंगे। कार्यक्रम की ड्यूटी में तैनात होने वाले सभी सरकारी अधिकारियों व कर्मचारियों को विशेष पहचान पत्र जारी किए जाएंगे। पहचान पत्र और आमंत्रण कार्ड के बिना किसी व्यक्ति को कार्यक्रम स्थल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
यह भी पढ़ें

यूपी के इस जर्जर सरकारी स्कूल में पढ़ने को मजबूर हैं नौनिहाल, कभी हो सकता है हादसा


हवाई और सड़क मार्ग दोनों विकल्प रहेंगे तैयार प्रधानमंत्री कार्यक्रम स्थल हैलिकॉप्टर से पहुंचेंगे। एसपीजी व सुरक्षा एजेंसियां प्रधानमंत्री के आगमन के लिए हवाई और सड़क मार्ग दोनों विकल्प तैयार कर रही हैं। हैलिकॉप्टर उतारने के लिए कार्यक्रम स्थल के नजदीक हैलीपैड बनाने की जगह तलाशी जा रही है। प्रधानमंत्री व दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति के साथ मुख्यमंत्री व अन्य विशिष्ट लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की संभावनाओं के मद्देनजर छह हैलीपैड बनाए जाएंगे। इनमें से प्रधानमंत्री के लिए पांच हैलीपैड थोड़ी दूरी पर बनेंगे। मुख्यमंत्री के लिए एक हैलीपैड कार्यक्रम स्थल के सामने बनेगा।
यह भी पढ़ें

दहेज लोभी पति के ठुकराने के बाद दर-दर की ठोकरें खा रही है 5 बच्चों की विकलांग मां


आपको बता दें कि प्रधानमंत्री अपने कार्यकाल में नौ जुलाई को चौथी बार नोएडा आएंगे। इससे पहले वह 25 दिसंबर 2017 को मेट्रो की मेजेंटा लाइन का उद्घाटन करने के लिए नोएडा आए थे। 5 अप्रैल 2016 को प्रधानमंत्री ने नोएडा के सेक्टर-62 से स्टैंडअप एंड स्टार्ट अप इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत की थी। 31 दिसंबर 2015 को उन्होंने नोएडा के सेक्टर-62 से ही दिल्ली-मेरठ हाईवे का शिलान्यास किया था।
यह भी देखें-इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास धड़ल्ले से काटी जा रही काॅलोनी आैर प्लाॅट

सड़क के संभावित रूट पर प्राधिकरण की टीम दिनभर दौरा करती रही। संभावित रूट पर सड़कों की हालत सुधारने के अलावा बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने, पौधे आदि लगाने के लिए प्राधिकरण अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों के दौरे के दौरान जन स्वास्थ्य, हॉर्टिकल्चर, इलेक्ट्रिकल सहित सभी इंजीनियरिंग टीम मौजूद रही। इनमें चीफ इंजीनियर से लेकर प्रोजेक्ट इंजीनियरों की उपस्थिति रही।

Hindi News / Noida / लोकसभा चुनाव से पहले यूपी के इस शहर में आकर 35 हजार लोगों को रोजगार देंगे पीएम मोदी

ट्रेंडिंग वीडियो