इतनी हुर्इ कटाैती 4 अक्टूबर को यूपी में पेट्रोल की कीमत 83.43 रुपये और डीजल के रेट 75.45 रुपये प्रति लीटर था। उधर, मार्केट के विशेषज्ञों का कहना है कि डेली प्राइज बदलाव से उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। 16 जुन 2017 से पहले 15 दिन में एक बार तेल कंपनियां दामों में संशोधन करती थी। फिलहाल डेली कंपनियों की तरफ से प्राइज रिवाइस किए जा रहे है। 8 जनवरी मंगलवार को नोएडा में पेट्रोल के दाम में 68.79 रुपये प्रति लीटर और डीजल 61.93 रुपये प्रति लीटर हो गए है। 4 अक्टूबर से मंगलवार 9 जनवरी तक डीजल के दाम में 13. 52 रुपये की कटौती हो चुकी है। जबकि पेट्रोल के दाम में 14.64 रुपये की कटौती हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार 11 जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 69.07 रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में 71.20 रुपये प्रति लीटर, मुंबर्इ में 74.72 रुपये प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं चेन्नर्इ में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। चेन्नई में 71.67 रुपये लीटर बेचा जा रहा है। वहीं डीजल के दाम में 28 पैसे की बढ़ोत्तरी की गई है। नर्इ दिल्ली और कोलकाता में डीजल के दाम 62.81 और 64.58 रुपये प्रति लीटर है। वहीं मुंबर्इ आैर चेन्नर्इ में डीजल के दाम में 30 पैसे प्रति लीटर का इजाफा हुआ है। जिसके बाद दोनों शहरों में डीजल के दाम 65.73 आैर 66.31 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। आपको बता दें कि डीजल के दाम में यह लगातार दूसरे दिन बढ़ोतरी हुर्इ है।
यूपी में ये है रेट नोएडा पेट्रोल————69.24 रुपये प्रति लीटर
डीजल—————62.42 रुपये प्रति लीटर गाजियाबाद पेट्रोल————69.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल—————62.42 रुपये प्रति लीटर