हाथों में बैनर लेकर पैदल मार्च करते हुए लोगों ने प्रशासन व नोएडा प्राधिकरण के विरोध में नारेबाजी करते हुए सैकड़ों लोग कोई और नहीं बल्कि नोएडा एक्स्टेंशन की आसपास की बिल्डर सोसाइटी में रहने वाले आवंटियों ने नोएडा प्राधिकरण द्वारा सेक्टर -123 में बनाये जा रहे डम्पिंग ग्राउण्ड का जमकर विरोध किया। इनका कहना है कि नोएडा प्राधिकरण अपनी जिद पर अड़ा हुआ है और यहां पर रहने वाले लाखों लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है। जबकि 2016 में एक आरटीआई के जवाब में नोएडा प्राधिकरण यह कह चुका है कि नोएडा के सेक्टर -123 में डम्पिंग ग्राउण्ड का प्रस्ताव नहीं हैं तो आखिर प्राधिकरण ऐसा कर हम लोगों के जीवन से खिलवाड़ क्यों कर रहा है। लगों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि प्राधिकरण व सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो आगामी 2019 में होने वाले चुनाव का खामियाजा केंद्र सरकार को भुगतना पड़ेगा।
पतंजलि फूड पार्क पर बाबा रामदेव को मिला इस केंद्रीय मंत्री का साथ सीएम योगी से की यह सिफारिश
वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि प्राधिकरण अपने निजी स्वार्थ और अपनी हठधर्मी के चलते ऐसा कर रहा है। जबकि नोएडा प्राधिकरण द्वारा पहले ही सेक्टर-123 में डम्पिंग ग्राउण्ड न बनाने की बात कही जा चुकी है। साथ ही नोएडा प्राधिकरण के मास्टर प्लान में भी डम्पिंग ग्राउंड बनाए जाने के दो स्थान प्रस्तावित हैं, जिसमें सेक्टर-151 और ग्रेटर नोएडा का अस्तौली।