दरअसल, अब अगर कोई प्लास्टिक बैग या पॉलीथिन का इस्तेमाल करता पकड़ा जाता है तो उस पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इतना ही नहीं, अब वजन के हिसाब से भी जुर्माना भरना पड़ेगा। नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण ने नया आदेश जारी किया है। जिसके तहत लोगों पर 100 ग्राम पर 1000 रुपये जुर्माने का प्रावधान किया गया है। इस तरह से प्राधिकरण प्लास्टिक बैग या पॉलीथिन इस्तेमाल करने वालों से 25 हजार रुपये तक का जुर्माना वसूल सकेगी।
अधिकारियों के मुताबिक नोएडा और ग्रेटर नोएडा में रोजाना निकलने वाले सैकड़ों मीट्रिक टन कूड़े में 40 प्रतिशत हिस्सा प्लास्टिक व पॉलीबैग होता है। जिसका निस्तारण करना बहुत ही कठिन है। इसका उपयोग करने वालों पर अब जुर्माना लगाया जाएगा। 100 ग्राम तक प्लास्टिक और पॉलीबैग मिलने पर 1000 रुपये का जुर्माना लगेगा। 5 किलोग्राम पर 10 हजार रुपये और इससे अधिक मात्रा में प्लास्टिक मिलने पर 25,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।