इन दिनों में नोएडा में चारों ओर ऑक्सीजन की मांग है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर के रहने वाले संदीप सिंह हाथ में ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लेकर घंटों घूमते रहे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। संदीप सिंह ने बताया कि उनके दोस्त की तबियत ठीक नहीं। ऑक्सीज़न लेवल 80 हो गया, जब कहीं भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो बाद में घर पर ही ऑक्सीजन देने की सोची। जब ऑक्सीजन लेने के लिए निकले तो कहीं ऑक्सीजन भी नहीं मिली। ऐसे संदीप सिंह की कहानी हर जिलों से समाने आ रही है।
इन्ही सब परेशानियों के बीच अच्छी खबर यह भी है कि नोएडा कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके बाद कोविड अस्पताल में ही हवा से ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी। डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कोविड अस्पताल में दो तरह की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। पहला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाना और दूसरा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाना। जल्द ही यहां प्लाट शुरू हो जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को लिक्विड ऑक्सीजन की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू करने के लिए एयर कंप्रेसर मशीन की भी जरूरत होगी। एयर कंप्रेशर मशीन व ऑक्सीजन जेनरेटर लगाने के लिए शासन से पत्रचार हुआ है। इस प्लांट के चलने के बाद रोगियों को रेफर नहीं करना पड़ेगा oxygen support 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी।