scriptनोएडा के कोविड-19 अस्पताल में हवा से बनाई जाएगी ऑक्सीजन | Oxygen will be produced from the air at Kovid-19 Hospital in Noida | Patrika News
नोएडा

नोएडा के कोविड-19 अस्पताल में हवा से बनाई जाएगी ऑक्सीजन

Oxygen की किल्लत के बीच नोएडा से राहतभरी खबर है। यहां कोविड-19 अस्पताल में हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी ताकि रोगियों के लिए ऑक्सीजन की किल्लत ना हो

नोएडाMay 01, 2021 / 09:27 am

shivmani tyagi

noida_covid_hospital.jpg

noida hospital

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

नोएडा noida बढ़ते संक्रमण और ऑक्सीजन की किल्लत के बीच नोएडा से अच्छी खबर है। यहां COVID -19 कोविड अस्पताल में अब हवा से ऑक्सीजन बनाई जाएगी। यानि अगर ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं मिल रहा है तो भी रोगियों की ऑक्सीजन की कमी lack of oxygen से मौत नहीं होगी। इसके लिए पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं।
यह भी पढ़ें

Lock Down में तीन दिन बैंक भी रहेंगे बंद, जानिए लेनदेन के लिए क्या रहेगी सुविधा

इन दिनों में नोएडा में चारों ओर ऑक्सीजन की मांग है। ग्रेटर नोएडा के डेल्टा-2 सेक्टर के रहने वाले संदीप सिंह हाथ में ऑक्सीजन का खाली सिलेंडर लेकर घंटों घूमते रहे लेकिन निराशा ही हाथ लगी। संदीप सिंह ने बताया कि उनके दोस्त की तबियत ठीक नहीं। ऑक्सीज़न लेवल 80 हो गया, जब कहीं भी अस्पताल में बेड नहीं मिला तो बाद में घर पर ही ऑक्सीजन देने की सोची। जब ऑक्सीजन लेने के लिए निकले तो कहीं ऑक्सीजन भी नहीं मिली। ऐसे संदीप सिंह की कहानी हर जिलों से समाने आ रही है।
यह भी पढ़ें

गाजियाबाद में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस एक ही दिन में 1375 नए मामले सामने आए 17 की माैत

इन्ही सब परेशानियों के बीच अच्छी खबर यह भी है कि नोएडा कोविड-19 अस्पताल में ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके बाद कोविड अस्पताल में ही हवा से ऑक्सीजन बनाई जा सकेगी। डॉ. रेनू अग्रवाल ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए कोविड अस्पताल में दो तरह की प्रक्रिया पर काम चल रहा है। पहला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाना और दूसरा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट लगाना। जल्द ही यहां प्लाट शुरू हो जाएगा। ऑक्सीजन प्लांट लगने से मरीजों को लिक्विड ऑक्सीजन की कमी से परेशान नहीं होना पड़ेगा। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट हवा से ऑक्सीजन तैयार करेगा। ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट शुरू करने के लिए एयर कंप्रेसर मशीन की भी जरूरत होगी। एयर कंप्रेशर मशीन व ऑक्सीजन जेनरेटर लगाने के लिए शासन से पत्रचार हुआ है। इस प्लांट के चलने के बाद रोगियों को रेफर नहीं करना पड़ेगा oxygen support 24 घंटे ऑक्सीजन उपलब्ध रहेगी।

Hindi News / Noida / नोएडा के कोविड-19 अस्पताल में हवा से बनाई जाएगी ऑक्सीजन

ट्रेंडिंग वीडियो