दरअसल, नोएडा के सेक्टर-128 स्थित जेपी अस्पताल के पास बुधवार दोपहर करीब सवा बारह बजे कई नील गाय सड़क के किनारे घूमती नजर आईं। कुछ लोग उसके पास से गुजरे तो नील गाय वहां से भाग गईं। इसके अलावा बुधवार को ही यहां से कुछ दूरी पर एक हिरणों का झुंड भी लोगों को घूमता दिखा।
वनाधिकारी भी मानते हैं कि यमुना के डूब क्षेत्र में काफी मात्रा देसी-विदेशी पक्षियों के अलावा हिरण, नील गाय, जंगली कुत्ते, जंगली बिल्लियां, अजगर समेत अन्य जानवर रहते हैं। नोएडा सेक्टर-128 का इलाका यमुना के डूब क्षेत्र के पास है, ऐसे में लॉकडाउन के दौरान जब लोग बाहर नहीं निकल रहे हैं तो ऐसे शांत वातावरण के करण यहां पर जंगली जानवर आ सकते हैं। नदी के किनारे किनारे ये जानवर रिहाएशी इलाकों में आ रहे हैं।