कैराना उपचुनाव रिजल्ट LIVE: जीत की ओर बढ़ रही गठबंधन प्रत्याशी तबस्सुम हसन ने दिया बड़ा बयान
बता दें कि यहां कुल 25 चरण होने हैं, लेकिन 22 चरणों की गिनती के बाद भाजपा काफी पीछे चल रही है। राउंड में यहां सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी नईमुल हसन को कुल 85020 मत मिले हैं तो वहीं भाजपा प्रत्याशी अवनि सिंह ने 74470 मत प्राप्त किए हैं। इस तरह नईमुल हसन ने 10550 वोटों से बढ़त बनाई हुई है। फिलहाल मतगणना केंद्र से भाजपा प्रत्याशी के समर्थकों का मायूस होकर निकलना शुरू हो गया तो वहीं सपा-रालोद समर्थकों में खुशी की लहर है। इस उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की थी। साथ ही कई अन्य जनपदों के भाजपा नेताओं ने भी डेरा डाल रखा था। जबकि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन कोई जनसभा नहीं की।
कैराना उपचुनाव: भाजपा से छिटका यह वोटबैंक इसलिए खड़ी हुई बड़ी मुश्किल
1-सपा प्रत्याशी की जीत का सबसे बड़ा कारण गठबंधन 2-दलित वोट सपा प्रत्याशी को मिलना 3-नूरपुर क्षेत्र में मुस्लिम वोट ज्यादा होना 4-वोटिंग परसेंटेज बढ़ना 5-रमजान में भी मुस्लिम मतदाताओं का घर से निकलना