नोएडा

Noida: तेज हवाओं के साथ आए आंधी-तूफान ने हर तरफ मचाई भीषण तबाही, सैकड़ों पेड़ गिरने से लगा ट्रैफिक जाम

एनसीआर और नोएडा में सोमवार की शाम को मौसम की स्थिति में अचानक बद्लाव चक्रवाती तूफान के चलते देखने को मिल। आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, चक्रवाती हवा से केवल ट्रैफिक जाम और विज्ञापन बोर्ड ही नहीं उखड़े बल्कि आवासीय क्षेत्रों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा।

नोएडाMay 30, 2022 / 08:36 pm

Jyoti Singh

एनसीआर और नोएडा में सोमवार की शाम आई तेज आंधी व तूफान ने भीषण तबाही मचाई है। नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले डीएनडी पर बड़े स्तर पर नुकसान पहुंचा है, विज्ञापन बोर्ड और तेज हवाओं के चलते दो दर्जन से ज्यादा पेड़ जड़ से उखड़ गए। सड़क डिवाइड करने वाली प्लास्टिक की बैरिकेटिग तक उड़ गई। नोएडा के सेक्टर 14ए पुलिस क्न्ट्रोल रूम बोर्ड टूट कर नीचे आ गिरा। वहीं सेक्टर 18 में आंधी के कारण एक टीन शेड उखड़ कर ई-रिक्शा पर गिरा जिससे ई रिक्शा तक पलट गया और घायल हो गया है। इसके अलावा सेक्टर 19 और 27 में पेड़ के नीचे दब कर कारों को भी काफी नुकसान पहुंचा है।
ये भी पढ़ें: किसान नेता राकेश टिकैत पर फेंकी गई स्याही, प्रेस कॉन्फ्रेंस में जमकर हई मारपीट, घटना का वीडियो वायरल

आवासीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नुकसान

नोएडा के इलाकों में तबाही की तस्वीरें देखकर लग रहा है कि अगर ये हवाएं कुछ देर और नहीं रुकतीं तो भीषण तबाही मच सकती थी। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को मौसम की स्थिति में अचानक बद्लाव चक्रवाती तूफान के चलते देखने को मिल। आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश, चक्रवाती हवा से केवल ट्रैफिक जाम और विज्ञापन बोर्ड ही नहीं उखड़े बल्कि आवासीय क्षेत्रों को भी बड़ा नुकसान पहुंचा। हवा की रफ्तार इतनी तेज थी कि इसने आवासीय क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया। तूफान से जाम लगने से न सिर्फ़ सड़कों वाहनो के पहियों को थाम दिया बल्कि पेड़ और खम्बों के गिरने से कई वाहनों को नुक्सान पहुंचाया है।
ये भी पढ़ें: गाजियाबाद की विदुषी यादव का जलवा: मिस इंडिया वूमेन ऑफ डिग्निटी की फर्स्ट रनरअप ट्रॉफी की अपने नाम

सोसाइटी में वाहनों और संपत्तियों को नुकसान

तेज हवा के चलते आवासीय क्षेत्र के कई पेड़ जड़ से उखड़ गए हैं। हवा की रफ्तार के चलते कुछ कारें भी पलट गईं, जो सोसाइटी के बाहर खड़ी थीं। पार्क की गई कई कारों पर पेड़ गिर गए, जिससे कई सोसाइटी में वाहनों और संपत्तियों को नुकसान पहुंचा। इस दौरान कई लोगों को चोटें भी आईं। पेड़ों के गिरने वजह से भी ट्रैफिक जाम लगा गया, जब तक कि टूटे पेड़ों को रास्ते से हटाया नहीं गया। तूफान के चलते कई दरवाजे उखड़ गए और खिडकियां भी क्षतिग्रस्त हो गई।

Hindi News / Noida / Noida: तेज हवाओं के साथ आए आंधी-तूफान ने हर तरफ मचाई भीषण तबाही, सैकड़ों पेड़ गिरने से लगा ट्रैफिक जाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.