ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे बनाया ग्रीन कॉरिडोर
दरअसल रविवार को नोएडा सेक्टर-62 स्थित फोर्टिस अस्पताल से दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में एक दिल को ले जाना था। यह दिल आनन फानन में किसी मरीज को लगाना था। जिससे उसकी जान बचाई जा सके। अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा को दी। एसपी ट्रैफिक ने बताया कि उन्हें अस्पताल की तरफ से जानकारी दी गई कि एक दिल ट्रांसप्लांट के लिए दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल लेकर जाना है। डॉक्टरों ने बताया कि दिल डोनेट होने के लिए जल्द से जल्द दूसरे शरीर में ट्रांसप्लांट करना जरूरी होता है। इसकी जानकारी लगते ही ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी।
पुलिस ने तुरंत ग्रीन कॉरिडोर बनाकर आठ मिनट में पहुंचाया दिल
अनिल कुमार झा ने बताया कि डॉक्टरों से बात होने के बाद दिल को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए कॉरिडोर बनाने की तैयारी की गई। इसके लिए सबसे पहले ट्रैफिक को कंट्रोल करना था। इसलिए फोर्टिस अस्पताल से लेकर डीएनडी तक ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लगाया गया । इसके बाद फोर्टिस अस्पताल से दिल्ली स्थित मैक्स अस्पताल के लिए दिल एम्बुलेंस में रवाना हुई। जिसके बाद 13 किलोमीटर की इस लंबी ग्रीन कॉरिडोर की सफर को 8 मिनट 30 सेकेंड में पूरा किया और दिल्ली में प्रवेश करते ही फिर दिल्ली पुलिस ने उसकी जिम्मेदारी संभाली। जिसके बाद दिल को बहुत ही कम समय में दिल्ली के अस्पताल में पहुंचाया गया।