scriptपाॅश सेक्टर में दो दिन से खड़ी थी आेला कैब लोगों ने देखा तो उड़ गये होश | noida police found dead body in ola cab | Patrika News
नोएडा

पाॅश सेक्टर में दो दिन से खड़ी थी आेला कैब लोगों ने देखा तो उड़ गये होश

लोगों की सूचना पर पहुंची थी पुलिस

नोएडाApr 19, 2018 / 01:48 pm

Nitin Sharma

noida police

नोएडा।जहां एक तरफ यूपी पुलिस बदमाशों का एनकाउंटर कर बदमाशों के छक्के छुड़ाने के दावे कर रही है। इसके बावजूद बदमाश लूट ही नहीं हत्या जैसी बड़े अपराध को अंजाम दे रहे है।एेसा ही एक मामला नोएडा के सेक्टर-108 में सामेन आया।जहां दो दिन से सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी में शव पड़ा रहा।इसके बावजूद पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी।गुरुवार सुबह लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सेक्टर-108 में ओला कैब में एक लाश बरामद की। लाश ओला कंपनी की वैगन आर कार में मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी में जुटी है कि आखिर यहां इस गाड़ी को शव सहित कौन छोड़ गया। साथ ही पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है की शव ओला कैब के मालिक का है या किसी और का शव पर मिले चोट के निशान पुलिस को मृतक की हत्या की आशंका है।

यह भी पढ़ें

शादी के दिन दूल्हे ने उठाया एेसा कदम की चंद मिनटों में बदल गया घर का माहौल

दो दिन से एक ही जगह पर खड़ी थी कार

नोएडा के सेक्टर 108 लोटस पैनस अपार्टमेंट के गेट नंबर 2 के बाहर खड़ी ओला कैब वैगन आर कार में एक अज्ञात लाश बरामद हुआ है। पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी की लोटस पैनस अपार्टमेंट के गेट नंबर-2 के बाहर ओला कैब नंबर यूपी 16 डीटी 4546 की वैगन आर कार दो दिन से खड़ी है। जिसमें मृत व्यक्ति पड़ा हुआ है। कार के चारो पहियों की हवा निकली हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस और कई थानो की पुलिस गुरुवार सुबह मौके पर पहुंच गर्इ। वैगन आर कार अंदर से लाॅक थी और अंदर एक मृत व्यक्ति पड़ा हुआ था। पुलिस ने कार के लाॅक को खोल कर शव को बरामद किया और शव को शिनाख्त करने का प्रयास किया पर शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।

यह भी पढ़ें

जब सरकारी आॅफिस में पहुंचा “मुर्दा” तो…

इस वजह से पुलिस को हत्या की आशंका

वहीं आेला कैब से मिले व्यक्ति के शव पर सिर और गर्दन पर चोट के निशान मिले है। जिस के कारण पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या की गर्इ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार ओला कैब पर मालिक का नाम लोकेंदर पता सूरजपुर का है कार पर लिखे मोबाइल नंबर जो व्यक्ति फोन उठा रहा है। उसका कहना है की ये फोन लोकेंदर का नहीं है। पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है की शव ओला कब के मालिक का है या किसी और का। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों से जानकारी में जुटी है कि आखिर यहां इस गाड़ी को शव सहित कौन छोड़ गया। साथ ही पुलिस मृतक की पहचान करने में जुटी है।

Hindi News / Noida / पाॅश सेक्टर में दो दिन से खड़ी थी आेला कैब लोगों ने देखा तो उड़ गये होश

ट्रेंडिंग वीडियो